पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के वार्षिक आम सभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जबकि विशेष आम सभा में अभिषेक नन्दन को निर्विरोध कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। अनुशासनहीनता एवं संघ विरोधी गतिविधि के कारण तीन खिलाड़ी को दो वर्ष के लिए निलंबित किया गया।
बीसीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य/कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम के द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर बीसीए के विरोध में अमर्यादित बयान देने ज्ञानेश्वर गौतम को अवांछित तत्व घोषित करते हुए छ्ह साल के लिए क्रिकेटिंग गतिविधि में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया।
पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव, अधिवक्ता राजेश कुमार ने कुमार रजनीश, हिमांशु हरि और प्रतीक कुमार के द्वारा किए जा रहे संघ विरोधी गतिविधि पर सदन का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि सदन को इस प्रकार की अवांछित गतिविधि पर निर्णय लिए जाने की जरूरत है। इस पर सदन ने ध्वनिमत से इन खिलाड़ियों को दो वर्ष के लिए निलंबित करने का निर्णय किया।
इस आम सभा में बीसीए अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव ज़ियाउल आरफीन, संयुक्त सचिव सुश्री प्रिया कुमारी, नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष अभिषेक नन्दन, जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, आई सी ए प्रतिनिधि पुरुष वर्ग पवन कुमार, महिला वर्ग लवली राज और गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन संजय कुमार सिंह तथा सभी जिलों के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।