अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में खेलो चेस एकेडमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य अंडर 09 शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई। पटना के सगुना मोड़ स्थित एक्वा वाटर पार्क में 9 अगस्त से चल रहे इस तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के युवान रमन एवं बालिका वर्ग में पटना की अंकिता राज विजेता घोषित किये गए।
बालक वर्ग के अंतिम चक्र में मुजफ्फरपुर के युवान ने बोर्ड नम्बर एक पर पटना के आकर्ष आनंद को जबकि बोर्ड नम्बर दो पर पटना के देवांश केशरी ने नालंदा के यशु यशश्वी को पराजित कर क्रमशः विजेता एवं उपविजेता का खिताब जीत लिया। वहीं साढ़े पांच अंको के साथ मुजफ्फरपुर के अभिराज कुमार अरुनव तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में एक बार फिर अंकिता ने अपना जलवा दिखाते हुए शत प्रतिशत अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली। शीर्ष बोर्ड पर हुए रोमांचक मुकाबले में अंकिता ने काले मोहरों से खेलते हुए तृषा रंजन को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। शीर्ष बोर्ड के परिणाम के आधार पर चार अंको के साथ रही तृषा उपविजेता घोषित हुई। चार अंको के साथ रही कीर्ति सिन्हा एवं राजश्री टाई ब्रेक अंको के आधार पर क्रमशः तीसरे एवं चौथे स्थान पर रही ।
अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत सम्पन्न हुए पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना , सचिव धर्मेंद्र कुमार,पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह, जाने माने समाजसेवी राजेश अग्रवाल, एक्वा वाटर पार्क के प्रबल कुमार सिंह, गया जिले के पुलिस उपाधीक्षक महताब आलम एवं दानापुर जी एस टी के संयुक्त आयुक्त गंगा प्रसाद ने विजेता खिलाडियों को ट्राफी, मेडल एवं सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, संयुक्त सचिव नन्दकिशोर, शिवप्रिय भारद्वाज , हिमांशु कुमार, प्रतियोगिता की आयोजन सचिव नेहा सिंह, प्रतियोगिता निदेशक आशीष राज, वरीय शतरंज खिलाड़ी विनय कुमार, सुधीर कुमार सिन्हा,मिन्हाजुल होदा ,विजय कुमार समेत प्रदेश भर से आये हुए खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
बालक वर्ग
1.युवान रमण, मुजफ्फरपुर, 6.5 अंक
2.देवांश केशरी,पटना, 6अंक
3.अभिराज कुमार अरुनव, मुजफ्फरपुर, 5.5अंक
4.मिलिंद प्रियम,पटना, 5 अंक
5.हार्दिक प्रकाश, किशनगंज,5अंक
6.आकर्ष आनंद, पटना,5 अंक
7.अद्विक कुमार,पटना, 5 अंक
8.सिद्धार्थ शांडिल्य, मुजफ्फरपुर,5 अंक
9.विष्णु वैभव,बेगूसराय,5 अंक
10.विदित कुमार,पटना,5 अंक
बालिका वर्ग
1.अंकिता राज, पटना,5 अंक
2.तृषा रंजन,पटना,4 अंक
3.कीर्ति सिन्हा, पटना,4 अंक
4.राजश्री,पटना,4 अंक
5.देविशा आनंद,पटना,3 अंक
6.शिवानी प्रिया,पटना,3 अंक
7.अर्शी आतिश,पटना,3 अंक
8.कृपाली पात्रा,पूर्णिया,3 अंक
9.मानवी कुमारी,पटना,2.5 अंक
10.स्वास्तिका सिंह,खगड़िया,2.5 अंक