अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में गया जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हो गया। प्रतियोगिता में राज्य भर से 100 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमे करीब बीस खिलाड़ी फिडे रेटेड हैं।
बोधगया के दुमुहान स्थित पार्वती गार्डन के सभागार में आरम्भ हुई इस प्रतियोगिता के पहले दिन आज खेले गए प्रथम चक्र के मुकाबले में सभी रेटेड एंव वरीय खिलाड़ियों ने अपने अपने मुकाबले जीत लिए। माऊंटेनमैन दशरथ मांझी को समर्पित इस राज्य शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सात जबकि बालिका वर्ग में पांच चक्र खेले जाने है।
इसके पूर्व आज प्रतियोगिता का उद्घाटन गया के जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार एवं अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना ने उपस्थित खिलाड़ियों के साथ बाजी खेलकर की।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डॉ सत्येंद्र कुमार , रोहित राज ,परितोष कुमार, बबलू कुमार, राहुल कुमार, उत्तम राज, रतन कुमार, प्रमोद कुमार ने भी अपनी बातों एवं उपस्थिति से आयोजकों एवं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर आयोजक जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष जेपी सिन्हा , सचिव संतोष कुमार,चीफ ऑर्बिटर नंद किशोर श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में गया जिले के प्रतिभागियों में क्रेन मेमोरियल, पोद्दार इंटरनेशनल, डीपीएस, डीएवी कैंट एरिया, किलकारी के साथ विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चे भी भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में विजेता रहने वाले खिलाड़ी हरियाणा में होने वाली नेशनल टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।