BCCI ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के लिए टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तानी सौंपी गई है। टी20 का मुकाबला 27 जुलाई से शुरू होगा। इस सीरीज में तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20आई से संन्यास ले लिया। वहीं भारत के दिग्गज खिलाडी विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20आई को अलविदा कह दिया।
वर्ल्ड कप के बाद ऐसा लग रहा था कि हार्दिक पांड्या को टी20 आई में भारतीय टीम की जिम्मेदारी दी जाएगी। लेकिन नवनियुक्त कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या से ऊपर सूर्यकुमार यादव को तवज्जो दी और उन्हें टीम का कप्तान बना दिया। गंभीर का मानना था कि कप्तान ऐसा हो जिसके साथ वो लगातार अगले टी20 वर्ल्ड कप तक काम कर सके। ऐसे में सूर्यकुमार यादव से बेहतर विकल्प कोई नहीं था। हार्दिक पांड्या को चोट से बचाने के लिए और प्रमुख टूर्नामेंट में वो फिट रहे इसके कारण से उन्हें टीम का कप्तान नहीं बनाया गया।
इसके अलावा चयनकर्ता शुभमन गिल पर भी कप्तानी का भरोसा जता रहे है। शुभमन ने हाल में हुए जिम्बाब्वे में पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से सीरीज अपने नाम की। जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे में उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।