पटना – सहरसा की बेटी लक्ष्मी झा ने आज मलेशिया के सबसे ऊँची चोटी माउंट किनाबालु पर तिरंगा फहराकर देश का नाम फिर से रोशन किया | इसके पूर्व लक्ष्मी झा ने माउंट एवरेस्ट, ब्लैक पिक माउन्टेन, अफ्रीका की सबसे ऊंची किलिमंजारो पर्वत, तुर्की की सबसे ऊंची चोटी (16854 फीट) अरारत पर्वत में तिरंगा फहरा चुकी है |
पर्वतारोही लक्ष्मी झा ने कहा कि मैं आज जिस मुकाम पर पहुंची हूँ उसका सारा श्रेय मेरे अभिभावक और मोटिवेशनल गुरु आर के सिन्हा ने मुझे अफ्रीका, तुर्की, मलेशिया समेत कई देशों में जाने का अवसर दिलाया एवं मुझे किसी चीज कि कभी कमी नहीं होने दी और पूरे लगन से मैंने सफलता हासिल की।
अपने पिता के सामने जो नहीं बोल पाई उसे आर के सिन्हा सर ने अभिभावक की तरह सुना और बड़ा सहयोग और प्यार दिया। कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। जिसके कारण आज मलेशिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट किनाबालु (4095) सबमिट को पूरा कर लिया | मुझे पूरा विश्वास था कि मैं बिहार और आर के सिन्हा सर का नाम दुनिया में रौशन करूंगी।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


