Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है- गौतम गंभीर

भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को कहा कि प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए ‘तिरंगे की सेवा करना बेहद सम्मान की बात’ होगी और वह टीम के लिए अच्छे नतीजे देने के लिए ‘अपनी पूरी ताकत लगा देंगे’। भारत की 2011 एकदिवसीय विश्व कप जीत के नायकों में से एक गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली जिनका कार्यकाल हाल में संपन्न टी20 विश्व कप के साथ संपन्न हो गया जिसमें भारतीय टीम ने खिताब जीता।

गंभीर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं (टीम के साथ) वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग भूमिका में हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह वही है, हर भारतीय को गौरवांवित करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम इंडिया एक अरब 40 करोड़ भारतीयों के सपनों को अपने कंधों पर उठाए हुए है और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।’’

गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल खिताब जीता। वह 2024 में आईपीएल खिताब जीतने वाली नाइट राइडर्स टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) थे।

गंभीर ने तीन साल के शानदार करियर के लिए द्रविड़ को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘अपने तिरंगे, अपने लोगों और अपने देश की सेवा करना सम्मान की बात है। मैं इस अवसर पर राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को टीम के साथ उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका निभाने को लेकर सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं।’’

गंभीर ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए क्रिकेट जगत के कुछ शानदार लोगों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं जिसमें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अपने खेलने के दिनों से ही भारतीय जर्सी पहनने पर मुझे हमेशा गर्व होता था और जब मैं यह नई भूमिका निभाऊंगा तो यह उससे अलग नहीं होगा।‘‘ गंभीर ने कहा, ‘‘क्रिकेट मेरा जुनून है और बीसीसीआई, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, सहयोगी स्टाफ और सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को लेकर मैं उत्सुक हूं क्योंकि हम आगामी टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने की दिशा में काम करेंगे।’’

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 के पहले सेलेक्शन ट्रायल में उमड़ी खिलाड़ियों की भीड़

पटना, 15 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए पहला सेलेक्शन ट्रायल रविवार को राजीव क्रिकेट एकेडमी ‌(वीणा विद्या निकेतन स्कूल, राजीव नगर,पटना) में संपन्न हो गया।

ट्रायल का उद्घाटन टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा, जीएनआईओटी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि अश्विनी शर्मा, लीग के टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

ट्रायल टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती की देखरेख में सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सेलेक्टर के रूप में प्रवीण सिन्हा और प्रिंस कुमार मौजूद थे।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस ट्रायल में कुल 168 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें से 60 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया।

ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया।

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि पहले सेलेक्शन ट्रायल का रिस्पांस जबर्दस्त रहा। उन्होंने कहा कि अगले ट्रायल में खिलाड़ियों की और ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। उन्होंने बताया कि कि दूसरा ट्रायल आगामी 22 दिसंबर को सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी, मिथिला कॉलोनी, दीघा में सुबह 8 बजे से आयोजित किया जायेगा।

ट्रयल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे।

उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट

बैट्समैन : संकु शर्मा, अनुज कुमार, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य प्रताप सिंह, मोहम्मद रेहान रफी, नीतीन कुमार, प्रकाश कुमार, कुमार कर्तव्य, शिवांश, अभय सिन्हा, राजीव कुमार, रोहित कुमार झा, आदर्शन राज, अमन कुमार, उज्ज्वल कुमार, दीपमूर्ति सुमन, आदर्श आनंद, अंश प्रताप सिंह, आयुष राज, आयुष राज, कनिष्क त्रिपाठी (विकेटकीपर), रेयांश कार्तिक (विकेटकीपर), अपूर्व राज (विकेटकीपर), कृष्णा (विकेटकीपर), अमित कुमार, अंकितेश भारद्वाज, अयांश कुमार सिंह, अभिजीत राज, विराट सिंह (विकेटकीपर), अजीत कुमार, आकर्ष शर्मा, विकास कुमार, अस्तित्व चंद्रा, आयुष कुमार।

बॉलर (पेस) : हिमांशु राज, समर कुमार, आशीष राज सिंह, राहुल राज, राज राय, आदित्य राज, अभिजीत कुमार, अनय, अनमोल कुमार, अद्वय वर्धन, अंशु कुमार, शुभम कुमार, दीपक कुमार, राघव राय, विशाल कुमार, करण सिंह, हर्ष झा।

बॉलर (स्पिन) : अयश कुमार, आयुष कुमार झा, आदित्य यादव, प्रिंस कुमार, मयंक कुमार, दक्ष कुमार, आरव दत्ता, ओम प्रकाश, पुष्कर सिंह, मिहिर कुमार, आदर्श कुमार सिंह।

Read More

राज्यस्तरीय दिव्यांग टी20 टूर्नामेंट में बिहार दिव्यांग ने हासिल की दूसरी जीत, फाइनल में पहुंची टीम

पुणे में खेले जा रहे दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय दिव्यांग टी20 टूर्नामेंट में बिहार ने सौराष्ट्र को 32 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के साथ बिहार की पहुंच गई है। अजय कुमार को ऑलराउंडर प्रदर्शन के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बिहार के लिए बल्लेबाजी करते हुए अजय कुमार ने शानदार 43 रनों की पारी खेली। वहीं अमन ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए 39 रन बनाए। उसके अलावा धर्मेंद्र ने 23 और मुकेश ने 11 रनों का योगदान दिया। जबकि अतिरिक्त के सहारे 31 रन बने। सौराष्ट्र के लिए गेंदबाजी करते हुए ईश्वर ने 2 और कल्पेश ने 1 विकेट लिए।

जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सके। जिसमें कल्पेश ने 29 और राजू परमार ने 40 रन बनाए। वहीं अतिरिक्त के रूप में 20 रन बने। बिहार के लिए धर्मेंद्र कुमार ने 2, अजय कुमार ने 2 और अमन कुमार ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 32 रनों से जीत लिया। इस जीत से बिहार ने फाइनल का टिकट कटवा लिया है।

बिहार टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार, सचिव उज्जवल कुमार सिन्हा और भारतीय दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार की टीम ने शानदार खेल दिखाया है और उम्मीद है कि वे इस टूर्नामेंट को जीतकर लौटेंगे।

सचिव ने कहा कि हमें अपने कप्तान जितेंद्र कुमार पर पूरा भरोसा है कि वो बिहार का परचम महाराष्ट्र में लहरा के आयेंगे। उन्होंने कप्तान के खिलाड़ियों को भी बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन को गौरवान्वित किया है।

बिहार की इस शानदार जीत ने टूर्नामेंट जीतने के लिए उनकी दावेदारी को मजबूत किया है। टीम अब आत्मविश्वास के साथ अगले मुकाबले एवं फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है।

Read More

चार लाख की नगद इनामी राशि वाली डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता सोमवार से

मेगा माइंड चेस क्लब के तत्वावधान में 16 दिसम्बर दिन सोमवार से डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन मे आयोजित हो रहे इस पांच दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में अब तक तीन सौ खिलाड़ियों के भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है।

जिसमें करीब सौ से ज्यादा फिडे रेटेड खिलाड़ी हैं। कुल चार लाख की इनामी राशि वाली इस शतरंज प्रतियोगिता में कुल नौ चक्र खेले जाने है।

प्रतियोगिता के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार शतरंज के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इतनी बड़ी नगद इनामी राशि की प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य में शतरंज गतिविधियों को और भी बल मिलेगा।

Read More

बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी जूनियर के चंदू व अंकुश का जलवा

पटना, 14 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईसीसी जूनियर के चंदू और अंकुश राज का जलवा रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हुए अपनी टीम को टर्फ एरिना ब्लू पर 83 रन की शानदार जीत दिलाई। 

बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉस वाईसीसी जूनियर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। चंदू के 49 और अंकुश राज के 35 रन की मदद से 21.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन बनाये।

जवाब में खेलने उतरी टर्फ एरिना ब्लू टीम पर चंदू और अंकुश राज का कहर बरपा और पूरी टीम 16.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। चंदू ने 8 रन देकर 5 और अंकुश राज ने 19 रन देकर 4 विकेट चटकाये। इस मैच में टर्फ एरिना के करण ने 32 रन देकर 5 विकेट झटके। विजेता टीम के चंदू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के सीएमडी सुमित शर्मा ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

वाईसीसी जूनियर : 21.4 ओवर में 175 रन पर ऑल आउट अंकुश राज 35, चंदू 49, आरुष 14, अनुज मिश्रा 15, अतिरिक्त 48, करण 5/32, आकाश 3/45, आरव 1/43

टर्फ एरिना ब्लू : 16.2 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट आयुष्मान 10,आकाश 23, अतिरिक्त 31,अंकुश राज 4/19,चंदू 5/8

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.