अजय कुमार सिंह के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कॉलेज ने वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-18 टूर्नामेंट (Veena Memorial Inter School U-18 Tournament) का खिताब जीत लिया है। शनिवार को जियलगोरा स्टेडियम में खेले गए फाइनल में इंटर कालेज ने अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर को 35 रनों से हरा दिया।
वर्षा के कारण मैच देर से शुरू हुआ। इस कारण मैच 20-20 ओवरों का खेला गया। टॉस अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। अजय कुमार सिंह के 44 गेंदों में 76 रनों की जोरदार पारी खेली जिसकी मदद से शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कालेज ने बीस ओवरों में आठ विकेट पर 138 रन बनाए। अजय ने अपनी पारी में पांच चौके व सात छक्के उड़ाए। इसके अलावा सुशांत विश्वकर्मा ने 25 रन बनाए। अग्रसेन के लिए प्रिंस कुमार पासवान ने 24, रोनक यादव ने 20 और रोशन यादव ने 36 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर की टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर आउट हो गई। शुभ्रायु मिश्रा ने 30, सौम्य राज ने 17 और दीपक कुमार ने 20 रन बनाए। पीयूष सिंह ने 17 पर तीन, अरुण कुमार यादव ने 24 पर दो और अजय कुमार सिंह ने 36 पर दो विकेट लिए। अजय कुमार सिंह को मैन आफ द फाइनल चुना गया।
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के मुख्य कार्मिक प्रबंधक दिलीप कुमार भगत ने विजेता और शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कालेज के प्राचार्य अरुण कुमार ने उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर मैन आफ द फाइनल के साथ ही टूर्नामेंट के सभी मैचों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार कोल मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव बबलू उपाध्याय, बबलू पांडेय, जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के संयुक्त सचिव बीएच खान, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रदान किया। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, कार्यालय सहायक महेश गोराई, अंपायर राजू प्रसाद व मणिशंकर झा, स्कोरर सौरभ दुबे व अन्य उपस्थित थे।
मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के विजेता
अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर के सन्नी कुमार पासवान तीन, डिनोबिली डिगवाडीह के मो. कफील तीन और द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन स्कूल के एकलव्य सिंह दो मैचों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। इसके अलावा बड्स गार्डेन के अंकित कुमार, डीएवी कोयलानगर के आशीष कुमार व धनंजय कुमार सिन्हा, स्वामी विवेकानंद स्कूल के कृष सिंह, बालिका विद्यामंदिर के अभिषेक कुमार, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन स्कूल के कृत कमल सिंह, आइएसएल झरिया के रिशांत कुमार व अभिषेक कुमार यादव, डीपीएस के अमित कुमार और शहीद शक्तिनाथ महतो इंटर कालेज के सुप्रियो दत्ता, आकाश कुम्हार व अजय कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।