KRIDA NEWS

Pushkar Sharma Shines for Ruaraka with Century Against Stray Lions in NPCA Super Div 2024

On June 30, 2024, cricket fans witnessed an exhilarating match in the NPCA Super Div League 2024 between Stray Lions A and Ruaraka Sports Club A. Stray Lions A, having won the toss, decided to bowl first, setting the stage for an explosive display of batting prowess by Ruaraka Sports Club A.

Ruaraka Sports Club A took full advantage of the opportunity to bat first, putting up a massive total of 401 runs in their allotted 50 overs. Pushkar Sharma was the star of the innings, scoring a magnificent 135 runs off just 93 balls, adorned with 11 boundaries and 5 towering sixes. His partnership with Nitish Hirani was a highlight, as they added 175 runs together. Nitish played a solid innings, contributing 64 runs before being dismissed.

Following the stellar partnership, Indian professional Gautam Waghela and Viraj Jadhav took charge. Gautam scored a brisk 76 runs, while Viraj added a valuable 46 runs to the total, ensuring Ruaraka Sports Club A set a daunting target for Stray Lions A. Despite the high score, Francis Mutua from Stray Lions A managed to shine with the ball, taking an impressive 7 wickets in his 9 overs.

In response, Stray Lions A struggled to find their footing. They were bowled out for a mere 127 runs in 19.4 overs. Neil Mugabe provided a lone spark of resistance with a commendable 53 runs. However, the combined bowling attack of Ruaraka Sports Club A proved too formidable. Indian pro Prasad Abhanyakar took 2 wickets, while Pushkar Sharma added to his all-round performance with a wicket. Nitish Hirani capped off his excellent day by taking 4 crucial wickets.

The match concluded with Ruaraka Sports Club A securing a comprehensive victory. Pushkar Sharma was rightfully named Man of the Match for his exceptional century and crucial wicket, highlighting his all-round capabilities and sealing a memorable win for his team.

Read More

Vaibhav Suryavanshi बने बिहार चुनाव में ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’, BCA अध्यक्ष हर्ष वर्धन ने दी बधाई

Vaibhav Suryavanshi: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह गर्व का क्षण है कि राज्य के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ नियुक्त किया गया है। विधानसभा चुनावों से पूर्व आयोग ने मतदाताओं, विशेषकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की है।

वैभव सूर्यवंशी ने अपने कम उम्र में ही क्रिकेट के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहचान बनाई है और अब वे सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में भी युवाओं के प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।

इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष श्री हर्ष वर्धन ने वैभव सूर्यवंशी को बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे बिहार क्रिकेट परिवार के लिए गर्व का क्षण है। वैभव सूर्यवंशी न केवल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक सोच के प्रतीक भी हैं।

चुनाव आयोग द्वारा उन्हें ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ बनाना इस बात का प्रमाण है कि बिहार की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में नेतृत्व करने की क्षमता रखती है। मैं निर्वाचन आयोग का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने बिहार के एक युवा क्रिकेटर को इतनी सम्मानजनक जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे विश्वास है कि वैभव अपनी प्रतिबद्धता और ऊर्जा से युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।बीसीए अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन हमेशा से खेल और समाज, दोनों के समन्वय को बढ़ावा देने में विश्वास रखता है। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ी बिहार क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं, जो मैदान पर अपने प्रदर्शन से और मैदान के बाहर अपनी जिम्मेदारी से समाज में सकारात्मक संदेश दे रहे हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने वैभव सूर्यवंशी को इस नई भूमिका के लिए शुभकामनाएँ दी हैं और विश्वास जताया है कि उनका यह कदम बिहार के युवाओं को प्रेरित करेगा तथा राज्य के क्रिकेट और समाज दोनों को नई दिशा देगा।

Read More

आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने करुणा क्रिकेट अकादमी किंग को 9 विकेट से हराया

पटना, 18 अक्टूबर। विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबले में आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने करुणा क्रिकेट अकादमी किंग को 8 विकेट से पराजित किया। मैच सीएबी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, पटना में खेला गया।

टॉस जीतकर आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। करुणा क्रिकेट अकादमी किंग की टीम निर्धारित 21 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सुशांत कुमार ने सर्वाधिक 18 रन बनाए, जबकि अनंद राज 6 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी गेंदबाज प्रत्यूष कुमार और अनमोल ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने लक्ष्य को मात्र 7.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में कप्तान आस्थिक प्रकाश ने 12 गेंदों पर 19 रन (4 चौके) और आदित्य राज ने 6 गेंदों पर तेज 15 रन बनाए।

आशा बाबा क्रिकेट अकादमी रेड ने इस जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। मैच के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता के रूप में प्रत्यूष कुमार (2 ओवर, 1 रन, 2 विकेट) को चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी किंग : 21 ओवर में नौ विकेट पर 73 रन, सुशांत कुमार नाबाद 18, अतिरिक्त 33, आदित्य कुमार 1/9, मोहित राज 1/16, आदित्य राज 1/12, प्रत्यूष कुमार 2/1, अनमोल 2/9, अयांश सिंह 1/8

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी रेड : 7.4 ओवर में दो विकेट पर 75, रुद्रांश 6, आस्तिक प्रकाश 19, आदित्य राज 15, अतिरिक्त 31

आगे का कार्यक्रम

22 अक्टूबर : टर्फ एरिना बनाम ट्रैम्फेंट सीसी, सिंह स्पाटन बनाम बीआईओसी

23 अक्टूबर : आईके सीसी बनाम सीएबी रेड, करुणा सीसी बनाम आशा बाबा सीसी

24 अक्टूबर : करुणा सीसी बनाम सीएबी जूनियर, सरदार पटेल सीसी बनाम 22 यार्ड सीसी

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर और सीएबी रेड जीता

पटना, 17 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 में शुक्रवार को खेले गए मैचों में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर और सीएबी रेड ने जीत हासिल की। करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एससीए इलेवन को 52 रन से मात दी। सीएबी रेड ने स्कूल क्रिकेट ऑफ पटना को 41 रन से हराया।

पहला मैच 

करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने निर्धारित 21 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम की पारी को अभिषेक कुमार यादव ने संभाला। उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ ऋषभ कुमार (12 रन) ने दिया।

एससीए इलेवन की ओर से गेंदबाज उमाकांत सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। पीयूष और अवनीश अरविंद ने 1-1 विकेट लिया। हालांकि एससीए के गेंदबाजों ने कुल 56 अतिरिक्त रन (एक्स्ट्राज) देकर अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया।

एससीए इलेवन की पारी: सिद्धांत की घातक गेंदबाजी से धराशायी बल्लेबाज़ी

124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीए इलेवन की टीम 16.1 ओवर में मात्र 71 रन पर सिमट गई।

टीम की ओर से सरस ने सबसे अधिक 21 रन (26 गेंद, 4 चौके) बनाए, जबकि आयुष राज ने 14 रन का योगदान दिया।

करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया। सिद्धांत ने घातक स्पेल डालते हुए 3 ओवर में 2 मेडन समेत 4 विकेट मात्र 2 रन देकर हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट केवल 0.67 रहा।इसके अलावा ऋषभ कुमार ने 1.1 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि कप्तान आयुष और राजा वर्मा ने भी 1-1 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 21 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन, अभिषेक कुमार यादव 37, रिषभ 12, अतिरिक्त 56, उमाकांत 4/23, कृशु 1/31, पीयूष 1/9, अवनीश अरविंद 1/16

एससीए इलेवन : 16.1 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट, सरस 21, आयुष राज 14, अतिरिक्त 27, आयुष 1/13, राजा वर्मा 1/16, यश राज 1/9, सिद्धांत 4/2, रिषभ कुमार 1/1

दूसरा मैच

सीएबी रेड की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी रेड ने निर्धारित 21 ओवरों में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। टीम की पारी में सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया, जबकि विपक्षी गेंदबाजों की ढीली लाइन-लेंथ ने टीम को अतिरिक्त रन भी दिए।

टीम के लिए सत्कृति सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए।

स्वयं शर्मा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं त्रियांश ने 29 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।

टीम के स्कोर में 60 अतिरिक्त रन (52 वाइड और 8 नो बॉल) भी शामिल रहे, जिससे कुल योग 169 तक पहुंच गया।

स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की ओर से रिशु सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान अक़मल खान, आयुष सिंह और सौरव कुमार को 1-1 विकेट मिला।

स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की टीम निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

टीम की ओर से गोलू ने सबसे अधिक 30 रन (36 गेंद, 4 चौके) बनाए। शुभम कुमार ने 18 और ऋषु ने 15 रन जोड़े, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम की पारी में भी 56 अतिरिक्त रन (54 वाइड और 2 नो बॉल) शामिल रहे।

सीएबी रेड के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

तेजस ने 3 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट लिए। आयुष सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया और बेहद किफायती साबित हुए।अंजनी किशोर सिन्हा, रयान कुमार झा, सत्कृति और रॉबिन ने भी 1-1 विकेट झटके। विजेता टीम के सत्कृति प्लेयर ऑफ द मैच बने।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी रेड : 21 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन, सत्कृति 40, त्रियांश 22, स्वयं शर्मा 26, अतिरिक्त 60, आयुष सिंह 1/14, रिशु 2/23, अकमल खान 1/47, सौरभ कुमार 1/31

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21 ओवर में 7 विकेट पर 128, रिशु 15, गोलू 30, शुभम कुमार 18, अतिरिक्त 56, अंजनी किशोर सिंह 1/20, रयान कुमार झा 1/32,सत्कृति 1/27, रॉबिन 1/29, तेजस 2/11

Read More

Ranji Trophy 2025-26: साकिब के 10 विकेट एवं आयुष के दोहरा शतक से जीता बिहार, अरुणाचल प्रदेश को पारी और 165 रनों से हराया

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में बिहार ने अपने अभियान की शुरुआत प्रभावशाली जीत के साथ की है। मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेले गए मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 165 रनों से पराजित किया।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन बिहार की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम पहली पारी में 32.3 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। अरुणाचल प्रदेश की ओर से सिद्धार्थ बालोदी ने 24 रन, अभिनव सिंह ने 14 रन और डोरिया तथा कमशा यंगफो ने 13-13 रन का योगदान दिया।

साकिब ने चटकाए 10 विकेट 

बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वहीं साकिब ने दूरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए। इस मैच में साकिब ने 10 विकेट लिए।

अमोद यादव ने 9 ओवर में 2 मेडन सहित 21 रन देकर 2 विकेट, नवाज़ ने 9 ओवर में 1 विकेट और सचिन कुमार सिंह ने 3 ओवर में 1 विकेट लिया।

आयुष का दोहरा शतक 

इसके बाद बिहार ने जवाबी पारी में ठोस बल्लेबाजी करते हुए 166.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष लोहारूका ने 247 गेंदों में 37 चौका और 1 छक्का लगाकर 226 रनों की प्रभावशाली दोहरी शतकीय पारी खेली।

उनके अलावा कप्तान साकिबूल गनी ने 86 गेंदों में 6 चौका लगाकर 59 रन बनाए, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों में 3 चौका और 2 छक्का लगाकर 52 रन जोड़े, जबकि सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों में 7 चौका और 1 छक्का लगाकर 75 रन बनाए।

अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी में नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश 272 रनों पर सिमटी

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 75.3 ओवर में 272 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह बिहार ने मुकाबला एक पारी और 165 रनों से जीत लिया। अरुणाचल की ओर से टेची नेरी ने 179 गेंदों में 18 चौका और 1 छक्का लगाकर 128 रन बनाए, जबकि अभिनव सिंह ने 87 गेंदों में 10 चौका लगाकर 56 रन बनाए।

बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 16 ओवर में 3 मेडन के साथ 58 रन देकर 4 विकेट लिए। हिमांशु सिंह ने 18.3 ओवर में 5 मेडन सहित 56 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं सचिन कुमार सिंह ने 18 ओवर में 2 मेडन सहित 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

प्लेयर ऑफ द मैच: आयुष लोहारूका
प्रभावी बल्लेबाजी: आयुष लोहारूका — 247 गेंद, 37 चौका, 1 छक्का, 226 रन
किफायती गेंदबाजी: साकिब हुसैन
पहली पारी: 11.3 ओवर, 41 रन, 6 विकेट
दूसरी पारी: 16 ओवर, 3 मेडन, 58 रन, 4 विकेट

बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने पहले रणजी मुकाबले को पारी और 165 रनों से जीतकर शानदार शुरुआत की है।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ थे तथा मैदान पर अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जी मौजूद रहे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.