एमेच्योर लगोरी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा रत्नागिरी महाराष्ट्र में दिनांक 28 से 30 जून को आयोजित किए जा रहे 8th जूनियर लगोरी नेशनल चैंपियनशिप (बालक/बालिका) में भाग लेने हेतु पटना में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप के उपरांत बिहार जूनियर लगोरी टीम की घोषणा कर दी गई।
बिहार जूनियर बालक लगोरी टीम- अमन कुमार (कप्तान), विशाल दर्शन, आशुतोष कुमार, हरेराम कुमार, प्रत्युष कुमार, पियूष कुमार 1, प्रेम कुमार, मो. रेहान अंसारी, (सभी बेगूसराय से) आदित्य गुप्ता (उप कप्तान), बिन्नी कुमार (नालंदा), पियूष कुमार 2 (मुंगेर), सोनू कुमार (खगड़िया), शुभम कुमार, प्रेम कुमार (नौगछिया), ऋतिक कुमार (पटना)। कोच- प्रेम प्रकाश सिंह, मैनेजर- रंजीत राज।
बिहार जूनियर बालिका लगोरी टीम- अंजली भारती (कप्तान), शबनम कुमारी, श्वेता कुमारी, कोमल कुमारी (सभी नौगछिया), अमीषा, रूपा कुमारी, मीठी कुमारी, कल्पना कुमारी (बेगूसराय), आकांक्षा सिंह, शिल्पी सिंह (पटना), नेहा कुमारी (भागलपुर), मधुरानी (नालंदा), श्रेया कुमारी (शेखपुरा), नीतू कुमारी, गुड़िया कुमारी (खगड़िया)। कोच- सुमन राज, मैनेजर- दिव्या श्री ।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


