Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

सरदार पटेल सम्मान समारोह 23 जून को, खेल, कला, शिक्षा, मीडिया एवं उद्योग के क्षेत्र में योगदान देने वालों को किया जाएगा सम्मानित

पटना, 22 जून। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आगामी 23 जून को राजेंद्रनगर स्थित प्रेमचंद्र रंगशाला हॉल में शिक्षा, कला, खेल समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सरदार पटेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के फाउंडर संतोष तिवारी की देखरेख में आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। खेल से लेकर अन्य क्षेत्र के दिग्गज होंगे सम्मानित

उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में खेल के क्षेत्र में अपनी जिंदगी बीता देने वालों से लेकर उदीयमान प्लेयरों समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार समेत समाज के अन्य क्षेत्रों के विकास में कार्य करने वालों और जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा जिसमें पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद और सशक्त समिति के सदस्य शामिल होंगे। इस सम्मान समारोह के दौरान पिछले दिनों टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-4 के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

सम्मानित होने वालों की सूची इस प्रकार है-
लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड 2024 : अजय नारायण शर्मा
सरदार पटेल खेल रत्न सम्मान 2024 : अधिकारी मदन मोहन प्रसाद
सरदार पटेल विभूति रत्न सम्मान 2024 : देवकी नंदन दास
सरदार पटेल विभूति रत्न सम्मान 2024 : रंजीत भट्टाचार्या
सरदार पटेल खेल सम्मान 2024 : सौरभ चक्रवर्ती
स्पेशल अवार्ड 2024 : नवीन कुमार।

सम्मानित होने वाले नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य
आशीष सिन्हा, इंद्रदीप चंद्रवंशी, श्रीमती श्वेता राय, श्रीमती कावेरी सिंह, श्रीमती कांति देवी, मनोज कुमार, विनोद कुमार।

सम्मानित होने वाले शिक्षा क्षेत्र की संस्था
ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर, अगस्त्या क्लासेज, वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन, किड्जी स्कूल, गुलफेरा बाजार, बिहटा, बिरला ओपन माइंड ए प्री स्कूल, सगुना मोड़ दानापुर।

सम्मानित होने वाले शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज
प्रेम रंजन, ब्रजेश कुमार, प्रिया कश्यप, शुभम कुमार, आयुषी सिंह, दीपक कुमार, स्नेहा कुमारी, शिवानी सिन्हा, मृत्युंजय कुमार, आदित्य कुमार, शैलेंद्र लाल, गौरीशंकर शर्मा।

सम्मानित होने वाले कला क्षेत्र के दिग्गज
मौसम शर्मा, श्रीमती पापिया गांगुली खत्री, हर्षित मेहता, प्रदीप, अंजलि, दिव्या ज्योति, आशीष आर्या, धीरज सिंह, जया तिवारी, स्मृता सिंह।

सम्मानित होने वाले उद्योग क्षेत्र की संस्थाएं
अंशुल होम्स, को वर्किंग स्टूडियो (प्रख्यात कश्यप), विजारिया सिक्यूरिटी (प्रशांत कुमार झा), नायाब स्पोट्र्स, नीतेश कुमार सिंह (पाटलिपुत्र ओवरसीज प्रा. लि.) जेनमिश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एस आर प्लास्टिक प्रा. लि.।

सम्मानित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के ऑफिसियल
राजेश रंजन, यतेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद (सभी अंपायर), राजा कुमार (स्कोरर), गोविंद कुमार (फीजियो), अंकित जी (ऑनलाइन स्कोरिंग), चंदन कुमार (ग्राउंड संयोजक), परदेशी, रुपेश कुमार, प्रिंस कुमार (सभी ग्राउंड स्टॉफ),

सम्मानित होने वाले खेल के क्षेत्र में योगदान देने वाले दिग्गज
मनोज कुमार (फुटबॉल, सचिव पीएफए), डॉ सरिता कुमारी (मनोचिकित्सक), डॉ कुंदन कुमार (फीजियो), डॉ रवि गोस्वामी (फीजियो), रिमझिम सिंह (मैनेजर, बिहार अंडर-15 वीमेंस क्रिकेट टीम), एमपी वर्मा (क्रिकेट प्रशिक्षक), चंदन कुमार सिंह (क्रिकेट प्रोमोटर), अतुल कुमार (क्रिकेट प्रोमोटर), संतोष कुमार (क्रिकेट प्रशिक्षक), कृष्णा पटेल (क्रिकेट प्रशिक्षक), राजेश राणा (क्रिकेट प्रशिक्षक), अभिषेक कुमार जड्डू (ट्रेनर, बीसीए टीम), निर्मल कुमार (एथलेटिक्स कोच), अभिनव कुमार (एनआईएस कोच, कबड्डी),श्रीमोद पाठक (बैडमिंटन), सत्यजीत आदित्य (कैरम), संदीप कुमार (जिम्नास्टिक), योगी अमिशा (योगा), प्रियदर्शना (योगा), करणधीर शर्मा (एथलेटिक्स), सुरेश कुमार मिश्रा (कमेंटेटर), नीतीश उपाध्याय (सॉफ्टटेनिस), उत्तम केसरी (स्केटिंग), राकेश रंजन (शतरंज), अजीत सिंह (क्रिकेट कोच), मुकेश कुमार (क्रिकेट कोच), राजू राय (क्रिकेट कोच), विकास कुमार (बॉडी बिल्डिंग), अजय निषाद (फुटबॉल रेफरी), विकास कुमार (अंपायर), नीतीन राठौर ‌(टग ऑफ वार), मृत्युंजय झा (कमेंटेटर), संदीप पाटिल (कमेंटेटर), राजेश कुमार अग्रवाल (समाजसेवी)।

सम्मानित होने वाले मीडिया बंधु
मोहम्मद ईशाउद्दीन (राष्ट्रीय सहारा), अरुण सिंह (दैनिक जागरण), अमरनाथ (आज), आशीष कुमार (राष्ट्रीय सहारा), रजि अहमद (कौमी तंजीम), आलोक कुमार, धर्मनाथ (प्रभात खबर), राहुल कुमार (हिन्दुस्तान), पुष्कर कुमार (दैनिक भास्कर), अक्षत पांडेय (दैनिक जागरण), नवीन चंद्र (खेलढाबा), आलोक नवीन (सन्मार्ग), विकास पांडेय (दैनिक आई नेक्सट), विनिता मिश्रा (न्यूज 18), शिवांजलि (दैनिक भास्कर डिजिटल),आशीष गुप्ता (फोटोग्राफर), जितेंद्र कुमार (फोटोग्राफर), जेपी (फोटोग्राफर), राजनंदन (खेल बिहार), उज्ज्वल (क्रीड़ा न्यूज),

सम्मानित होने वाले स्पोट्र्स प्रोमोटर
डॉ मुकेश कुमार सिंह, डॉ संजीव कुमार, हुसैन अख्तर (खेलोज), शांभवी राज (अधिवक्ता), सुमित शर्मा, सुमन अग्रवाल, महताब आलम (सीए), विकास कुमार, कंचन कुमारी, मोहित श्रीवास्तव।

सम्मानित होने वाले प्लेयर्स
समर कादरी (दलीप ट्रॉफी क्रिकेटर), कुमार रजनीश (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), हिमांशु हरि (रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर), ऋषभ राज (रणजी ट्रॉफी प्लेयर), प्रतीक आर्या (सीनियर स्टेट क्रिकेटर), आशुतोष ज्योति सिंह (सीनियर स्टेट क्रिकेटर), कुमार शुभम (क्रिकेटर),स्वर्णिमा चक्रवर्ती (सीनियर बीसीए प्लेयर & अंडर-19 एसजीएफआई कप्तान), डॉली कुमारी (सीनियर प्लेयर), इंद्राक्षी (क्रिकेटर), सौम्या अखौरी (अंडर-15 स्टेट प्लेयर), सिमरन कुमारी (अंडर-19 स्टेट प्लेयर), जूली कुमारी (अंडर-15 स्टेट प्लेयर), दीपा कुमारी (अंडर-15 स्टेट प्लेयर), पूजा कुमारी (सॉफ्टबॉल), पूजा सिंह (वुशू), माही गुप्ता (टेबुल टेनिस), रुहानिका राय (कबड्डी), सुयश मधुप (बैडमिंटन), सुशांत शेखर (बेसबॉल), किरण कुमारी (एथलेटिक्स), अन्या कुमारी (ताइक्वांडो), ओम आदित्य शंकर (शूटिंग), खुशबू कुमारी (फुटबॉल), गीतांजलि रानी (अंडर-19 क्रिकेटर), सुहानी कुमारी (अंडर-19 क्रिकेटर), बेबी कुमारी (फुटबॉल), श्वेता गुप्ता (फीजियो)।

पिच क्यूरेटर- देवीशंकर तिवारी, हिमांशु रिशु, राजीव नंदन, हिमांशु कुमार, मंटू कुमार, शुभम पांडेय।

उदीयमान क्रिकेटर्स
त्रयोशी चटर्जी, साक्षी कुमारी ठाकुर, विराज कुमार,आदित्य कुमार, रेयान, आर्यन सिंह, साहिल कुमार, आयुष कुमार, संकु कुमार, अभिनव सिन्हा, आयोन रितेश सिन्हा, रचित सिंह राजपूत, अगस्त्या, रवि कुमार, पीयूष कुमार, पवन कुमार, दिव्यांशु कुमार, रौनिक (सभी क्रिकेटर)।

स्कूल क्रिकेट लीग के अनुशासनप्रिय कप्तान : करण कुमार
स्कूल क्रिकेट लीग के अनुशासनप्रिय खिलाड़ी : प्रियांशु कुमार।

Read More

Men’s Asian Champions Trophy: भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, कप्तान हरमनप्रीत ने दागे दो गोल

Men’s Asian Champions Trophy: गत चैंपियन भारत ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह की शानदार कप्तानी और उनके दो गोलों की मदद से सोमवार को यहां दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और कोरिया के डिफेंस को लगातार दबाव में रखा। मैच के 13वें मिनट में उत्तम सिंह ने भारत को 1-0 से आगे किया। इसके बाद, 19वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने एक शानदार पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया।

दूसरे क्वार्टर के अंत में, 32वें मिनट में जरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल किया, जिससे स्कोर 3-0 हो गया। कोरिया ने 33वें मिनट में यैंग जिहुन के पेनल्टी कॉर्नर गोल से अपनी ओर से एकमात्र गोल किया, लेकिन भारत ने 45वें मिनट में हरमनप्रीत के एक और गोल से मैच को 4-1 की स्थिति में पहुंचा दिया।

भारत के शानदार प्रदर्शन के बाद, फाइनल में उनकी भिड़ंत मंगलवार को मेजबान चीन से होगी। भारत ने पहले चीन को 3-0 से हराया था, जिससे उन्हें फाइनल में एक मजबूत स्थिति प्राप्त है। वहीं, चीन ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से हराया था।

भारत के गोलकीपर सूरज करकेरा ने भी शानदार बचाव किया और कोरिया के दो प्रयासों को नाकाम किया। भारत की इस जीत के साथ ही उन्होंने छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। खेल के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय हॉकी टीम के फाइनल में जीतने की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

Read More

IND vs BAN 1st Test: भारतीय टीम के सामने चुनौती पेश कर सकती बांग्लादेश की टीम, चेन्नई में क्या होगी इंडियन टीम की रणनीति

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सिंतबर से चेन्नई में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। बांग्लादेश ने हाल में पाकिस्तान को पाकिस्तान में 2-0 से हराकार भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए भी तैयार है।

1. चेन्नई की स्पिन-फ्रेंडली पिच

चेन्नई की पिच आम तौर पर स्पिनरों के लिए अनुकूल होती है। भारतीय टीम के पास अनुभवी स्पिनर जैसे आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, और अक्षर पटेल हैं, लेकिन बांग्लादेश के स्पिनर भी इसी पिच की परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और मेहदी हसन जैसी स्पिन ताकतें भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं। भारतीय बल्लेबाजों को पिच की स्थिति के अनुसार अपनी तकनीक को समायोजित करना होगा।

2. मौसम की चुनौतियाँ

चेन्नई का मौसम गर्म और उमस भरा हो सकता है, जो खिलाड़ियों की फिटनेस और सहनशक्ति पर असर डाल सकता है। ऐसे मौसम में ऊर्जा बनाए रखना और सही ढंग से खेलना एक बड़ी चुनौती हो सकती है। भारतीय खिलाड़ियों को इस मौसम की कठिन परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए विशेष तैयारी करनी होगी।

3. बांग्लादेश की गेंदबाजी आक्रमण

बांग्लादेश की गेंदबाजी यूनिट, विशेष रूप से उनके स्पिनर, हाल के वर्षों में उत्कृष्ट रही है। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन के साथ-साथ अन्य गेंदबाजों की योजना और रणनीति भारतीय बल्लेबाजों को चुनौती दे सकती है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के गेंदबाजों के प्रति सतर्क रहना होगा और उनके द्वारा डाले गए स्पिन और विविधताओं का सही तरीके से मुकाबला करना होगा। इस बार बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी भी काफी संतुलित नजर आ रही है। राणा एक बार फिर बांग्लादेश के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

4. युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन

भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों जैसे यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा का मिश्रण है। इस मिश्रण को सही तरीके से संतुलित करने की चुनौती भी होगी, ताकि युवा प्रतिभाओं को सही दिशा मिले और अनुभवी खिलाड़ियों का अनुभव टीम को मदद कर सके।

5. विकेटकीपिंग विकल्प

रिषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे विकेटकीपिंग विकल्प भारतीय टीम को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करते हैं। हालांकि, विकेटकीपिंग के दौरान भी विकेट की स्थिति और पिच की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेने की आवश्यकता होगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह पहला टेस्ट मैच कई मायनों में महत्वपूर्ण है। चेन्नई की पिच, मौसम की चुनौती, बांग्लादेश की गेंदबाजी ताकत, और भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस, ये सभी पहलू इस मैच को रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं। भारतीय टीम को इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी रणनीति और कौशल को सही तरीके से प्रदर्शित करना होगा।

Read More

जियलगोरा स्टेडियम में अपग्रेडेशन और ड्रेसिंग रूम निर्माण की शुरुआत, रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गई

धनबाद – जियलगोरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के अपग्रेडेशन और ड्रेसिंग रूम के निर्माण का काम जल्द ही शुरू होगा। इस परियोजना पर लगभग 2.20 करोड़ रुपये की लागत आएगी। धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने इस पहल के लिए बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता और निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया का आभार व्यक्त किया है, जिनके प्रयासों से यह परियोजना संभव हो सकी। इसके अतिरिक्त, झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की सक्रियता ने भी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मनोज कुमार ने बताया कि बीसीसीएल ने इस निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। इस निर्माण के बिना, जियलगोरा स्टेडियम में बीसीसीआई के मैचों का आयोजन संभव नहीं हो पा रहा था। अब उम्मीद की जा रही है कि यह स्टेडियम बड़े मैचों की मेज़बानी के लिए तैयार हो जाएगा।

रविवार को डीसीए की प्रबंध समिति ने बीसीसीएल के अधिकारियों को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। इसके अलावा, डीसीए ने टीमों और खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की तिथि 21 सितंबर तक बढ़ा दी है। इस तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन पर एक हजार रुपये का विलंब शुल्क लगाया जाएगा। रविवार को धनबाद क्लब में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि 22 सितंबर को धनबाद क्लब के आडिटोरियम में आयोजित वार्षिक समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस समारोह में झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन मुख्य अतिथि होंगे, और कई प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी।

बैठक में वरीय उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रविजीत सिह डांग, संजीव झा, जावेद खान, महासचिव उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा, बीएच खान, सहायक सचिव रत्नेश कुमार सिंह, अभिजीत घोष, संजय कुमार और विशेष आमंत्रित मनीष वर्द्धन, डा. राजशेखर सिंह, राजन सिन्हा, दिवेन तिवारी, सुधीर पांडेय, संजीव राणा, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

Read More

Duleep Trophy 2024: अंशुल कंबोज ने 8 विकेट लेकर भारत सी को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचाया, ईशान का भी हुआ शानदार कमबैक

Duleep Trophy 2024 के दूसरे चरण के मुकाबले में भारत सी के लिए अंशुल कंबोज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत बी के खिलाफ बढ़त बनाई। यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पहली पारी में बढ़त के आधार पर भारत सी ने तीन अंक अर्जित किए। इसके साथ ही भारत सी अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। कंबोज ने आठ विकेट लेकर भारत बी को 332 रनों पर समेट दिया और इस मैच में अपनी प्रथम श्रेणी की क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

भारत बी ने चौथे दिन 309 रन पर सात विकेट के साथ खेलना शुरू किया था, लेकिन उनकी पूरी टीम 108 ओवर में 332 रन पर आउट हो गई। कंबोज ने मैच के आखिरी तीन विकेट लेकर भारत बी की पारी समाप्त की। भारत बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 286 गेंदों पर 157 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को एक ठोस स्थिति में बनाए रखा।

भारत सी ने अपनी पहली पारी में 525 रन बनाए थे और दूसरी पारी में चार विकेट पर 128 रन बनाकर मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने पर सहमति जताई। इस ड्रॉ से भारत सी को एक पारी की बढ़त के तीन अंक मिले, जिससे उनके कुल नौ अंक हो गए और वे तालिका में शीर्ष पर पहुँच गए। भारत बी को इस मैच से एक अंक मिला।

भारत सी की दूसरी पारी में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 62 रन बनाकर दूसरा अर्धशतक लगाया, जबकि रजत पाटीदार एक बार फिर 40 के आसपास आउट हुए। दलीप ट्रॉफी के इतिहास में यह केवल तीसरी बार है जब किसी तेज गेंदबाज ने एक पारी में आठ विकेट या उससे अधिक विकेट लिए हों। कंबोज को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी प्रभावित किया। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे किशन ने पहली पारी में 126 गेंदों पर 111 रन बनाकर अपनी वापसी का संकेत दिया। इस सत्र में उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला था।दलीप ट्रॉफी के इस मैच ने कंबोज और किशन के प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसा को एक नया आकर्षण प्रदान किया है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.