पटना: स्थानीय मोइनूल हक स्टेडियम में दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच चल रहे BCA सीनियर वर्ग के सुपर लीग के खेले जा रहे तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर की टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुजफ्फरपुर के आदित्य और अमन ने अर्ध-शतकीय पारी खेली । दरभंगा के नवनीत झा ने मुजफ्फरपुर के छ्ह बैटरों को पवेलियन भेजा कर टीम को वापसी कराई और मुजफ्फर को 325 रनों पर समेट दिया।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दरभंगा की टीम त्रिपुरारी केशव और अभिषेक महतो के अर्ध-शतक के बदौलत नौ विकेट पर 264 रन बनाकर खेल रही है। मुजफ्फरपूर के देवशीष ने पाँच खिलाड़ियों को आउट करने में सफलता हासिल की। पहली पारी में दरभंगा की टीम मुजफ्फरपुर से 61 रन पीछे है, जबकि दरभंगा का एक विकेट शेष है। दरभंगा के राजेश रंजन 47 रन और मनीष कुमार 2 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद है।
संक्षिप्त स्कोर:
बल्लेबाजी मुजफ्फरपुर पहली पारी: अंकित सिंह-35 रन, चिरंजीवी ठाकुर 47 रन, अदित्या कुमार 67 रन, शिवम कुमार 11 रन, अतुल्य प्रियंकर 33 रन, अभिनव आलोक 3 रन, कुनाल किशोर 37 रन, अमन कुमार 58 रन, विशाल राज 7 रन, देवांग मिश्रा 18 रन, नमन सिंह पाराशर 1 रन। गेंदबाजी दरभंगा पहली पारी: नवनीत झा 38-9-113-6, मनीष कुमार33-9-93-2, आरव झा 10-0-30-1,
बल्लेबाजी दरभंगा पहली पारी: आयुष लोहारिका 24 रन, त्रिपुरारी केशव 69 रन, अल्त्मस असरफ 2 रन, भश्वान भारद्वाज शून्य, अभिषेक कुमार महतो 79 रन, नवनीत झा 19 रन, राजेश रंजन 47 रन, मो सूफियान 2 रन, सूरज कुमार सिंह शून्य, सुभाष चन्द्र 6 रन, मनीष कुमार 2 रन। गेंदबाजी मुजफ्फरपुर पहली पारी: ठाकुर देवशीश 28.3-9-56-5, अतुल्य प्रियंकर 18-4-53-3, राहुल 14-1-47-1,