अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 17वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर दूसरी जीत हासिल कर ली है। वहीं इंग्लैंड को इस हार के बड़ा नुकसान हुआ है। अगर इंग्लैंड की टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा तब इंग्लिश टीम पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा भी मंडरा सकता है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार शुरुआत करते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज पर हावी रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। हेड और वॉर्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। हेड ने 34, वॉर्नर ने 39, मिचेल मार्श ने 35, स्टोइनिस ने 30 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 165 रन ही बना सकी। जिसमें बटलर ने 42, सॉल्ट ने 37, मोइन अली ने 25 रन बनाए।
एक और हार से इंग्लैंड हो सकती है वर्ल्ड कप से बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड की सरदर्दी बढ़ गई है। अगर इंग्लैंड की टीम को एक और हार मिली तो वह इस वर्ल्ड कप से बाहर भी हो सकती हैं। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया अभी ग्रुप बी में टॉप पर है। जबकि इंग्लैंड की टीम 5 टीमों में चौथे नंबर है। प्रत्येक पुल से दो टीमें ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
अंशु कुमार


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


