December 6, 2025
No Comments
पटना, 6 दिसंबर 2025: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में आयोजित तीन दिवसीय इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंज़ा “एक्सेल्सियर 2025” का आज भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। पूरे समारोह में खेल, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन का उत्साह चरम पर रहा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि बनीं खेल मंत्री श्रेयसी सिंह
समापन समारोह की शुरुआत सुबह अतिथियों के आगमन और पारंपरिक स्वागत के साथ हुई। कार्यक्रम में राज्य की खेल मंत्री सुश्री श्रेयसी सिंह, डीपीएस पटना ईस्ट के प्रो वाइस चेयरमैन श्री अमित प्रकाश, मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. मनीष कुमार, ट्रस्टी अनीश साहू, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड और डिप्टी हेड मोहम्मद अशफ़ाक़ इक़बाल सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों का गरिमामय स्वागत 11:30 बजे किया गया, जिसके बाद मुख्य अतिथि का सम्मान और कार्यक्रम की मुख्य झलकियों का प्रस्तुतीकरण किया गया।
संगीत–नृत्य प्रस्तुतियों ने बांधा समा
मुख्य अतिथि सुश्री श्रेयसी सिंह ने विद्यार्थियों को खेल के माध्यम से अनुशासन, एकाग्रता और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। इसके बाद छात्रों द्वारा प्रस्तुत संगीत और नृत्य ने पूरे वातावरण को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश अल्फ़्रेड ने अपने संबोधन में कहा कि “एक्सेल्सियर 2025” जैसे आयोजन विद्यार्थियों में टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को विकसित करते हैं।
13 विद्यालयों के 400 खिलाड़ी हुए शामिल
“एक्सेल्सियर 2025” का शुभारंभ 4 दिसंबर को हुआ था, जिसमें कुल 13 विद्यालयों के 400 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तीन दिनों तक आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बेहतरीन खेल कौशल और अद्भुत खेल भावना का प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबलों के नतीजे
फुटबॉल
ट्रिनिटी ग्लोबल ने डीपीएस पटना ईस्ट को 5–2 से हराकर चैंपियनशिप जीती।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: अशमित कुमार (ट्रिनिटी ग्लोबल)
कबड्डी
द त्रिभुवन ने डीपीएस पटना ईस्ट को 71–58 से मात देकर खिताब जीता।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: आदर्श कुमार (द त्रिभुवन)
वॉलीबॉल
मे फ्लावर स्कूल ने शिवम कॉन्वेंट को सीधे दो सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: भरत कुमार (मे फ्लावर)
बास्केटबॉल – बालक वर्ग
ट्रिनिटी ग्लोबल ने डीपीएस पटना ईस्ट को 16–5 से हराकर विजेता बना।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: विराट वैभव (ट्रिनिटी ग्लोबल)
बास्केटबॉल – बालिका वर्ग
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, जेठुली ने डीपीएस पटना ईस्ट को 16–8 से हराते हुए चैंपियनशिप जीती।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: एलिशा राज (सेंट जोसेफ कॉन्वेंट)
एथलेटिक्स
विजेता: डीपीएस पटना ईस्ट
उपविजेता: लिट्रा वैली
मेंटर्स और अधिकारियों का हुआ सम्मान
पुरस्कार वितरण के बाद मेंटर्स, प्रशिक्षकों और अधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक समापन मुख्य अतिथि सुश्री श्रेयसी सिंह द्वारा समारोह को संपन्न घोषित करते हुए किया गया। यह तीन दिवसीय आयोजन न सिर्फ छात्रों की प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन रहा, बल्कि शिक्षा, खेल, कला और अनुशासन के संतुलित समावेश का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। डीपीएस पटना ईस्ट ने एक बार फिर यह साबित किया कि समग्र विकास ही शिक्षा का वास्तविक स्वरूप है।