पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग में पीरमोहनी क्रिकेट क्लब ने यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से पराजित किया। वहीं दूसरे मैच में गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ने खगोल क्रिकेट क्लब ने 118 रनों की बड़ी अंतर हराया।
यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। जिसमें श्रेयांश ने 23, आर्यन राज ने 14 और साहिल ने 14 रन बनाए। पीरमोहनी क्रिकेट क्लब के लिए मोहित ने 4, सानू ने 2, निशांत ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीरमोहनी ने 1 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें निशांत ने 61 रन, प्रिंस राज ने 23 और प्रिंस कुमार ने 18 रन बनाए।
श्री गोविंद सिंह कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। जिसमें अमन आर्य ने 76, रशीद ने 44 और नबील रहमान ने 33 रन बनाए। खगोल क्रिकेट क्लब के लिए रोहित ने एक, राजू ने 1 और शुभम ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा खगोल की टीम 92 रनों पर आउट हो गई। जिसमें शुभम ने 18, शाहिद ने 13 और प्रशांत ने 11 रन बनाए। गुरू गोविंद क्लब के लिए बासित राशि ने 2, एस रहमान ने 2 और आदर्श ने 1 विकेट चटकाए।
कल का मैच 25.05.2024
प्रातः 8:00 बजे: बलेज क्रिकेट क्लब बनाम भंवर पोखर क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे: एवरग्रीन क्रिकेट क्लब बनाम वाई ए सी सी सी मीठापुर