पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब ने खगौल क्रिकेट क्लब को 18 रन से एवं माल सलामी एकादश ने कदम कुआं क्रिकेट क्लब को 166 रनों की बड़ी अंतर से हराया। माल सलामी एकादश के लिए अबु सलेह ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 46 रन बनाए और 6 विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अबु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
नेशनल क्रिकेट क्लब बनाम खगौल क्रिकेट क्लब
नेशनल क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जिसमें अनुराग ने 55, आयुष ने 37, युवराज ने 22 रन बनाए। खगौल के लिए मोहित ने 5, रोहित ने 1, अनुनजय ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगौल क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। जिसमें शाहिद ने 59, प्रभात ने 18 रन बनाए। नेशनल क्रिकेट क्लब के लिए अनुराज ने 1, रवि ने 1 और अभिषेक ने 2 विकेट चटकाए।
माल सलामी एकादश बनाम कदम कुआं क्रिकेट क्लब
माल सलामी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए। जिसमें कुंदन ने 51, अबु सलेह ने 46, अजित ने 34, सानू ने 33 रन बनाए। अनीष ने 2, अनीष यादव ने 2 औऱ राज रौशन ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमद कुआं की टीम 65 रनों पर ऑल आउट हो गई। अनीश ने 12 और निखिल ने 11 रन बनाए। मालसलामी के लिए अबु सलेह ने 6, संजीव ने 2 विकेट चटकाए।
कल का मैच (15.05.2024)
प्रातः 8:00 बजे : एलायंस क्रिकेट क्लब बनाम वाई ए सी सीटी
दूसरा मैच अपराह्न 1:00 : पायनियर क्रिकेट क्लब बनाम रेनबो क्रिकेट क्लब