पटना, 7 मई। एन स्पोर्ट्स इलेवन ने सुमित्रा दयाल मेमोरियल वनडे फाइनल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने कर कर लिया है। एन स्पोर्ट्स इलेवन ने क्रिकट एकेडमी ऑफ बिहार को 6 विकेट से हराया। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ब्रिटिश हाई कमीशन के डिप्टी हाई कमिश्वर डॉ एंड्रू फ्लेमिंग (प्रभारी, पूर्व व उत्तरपूर्व भारत) ,नतालिया ले (डिप्टी हेड पॉलिटिकल), आजया मेनन (सलाहकार पॉलिटिकल), पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, पटना नगर निगम के कमिश्नर अनिमेष पराशर, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, बिहार प्राइवेट स्कूल व वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामल अहमद ने पुरस्कृत किया।
सभी का स्वागत एकेडमी के निदेशक सह भारतीय युवा क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अमिकर दयाल ने किया जबकि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संतोष तिवारी ने धन्यवाद व्यक्त किया। मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया। रिशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के तत्वावधान में खेले गए इस मुकाबले में टॉस सीएबी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रन बनाये। स्वर्णिमा ने 14 रन की पारी खेली। इसके अलावा रिषिका किंजल ने 8, अंकिता यादव ने 6, कोमल कुमारी ने 5 रन बनाये। एन स्पोर्ट्स इलेवन की ओर से दिव्या भारती, पूजा और रिशु ने दो-दो जबकि और अक्षरा ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में एन स्पोर्ट्स इलेवन ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 80 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। खुशबू ने 23, श्रुति ने 18, सोनी ने 8, प्रगति ने नाबाद 12 और रुपा ने नाबाद 4 रन बनाये। सीएबी की ओर से शोभना साकेत ने 3 और अंकिता ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी : 20.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रन, स्वर्णिमा 14, रिषिका किंजल 8, अंकिता यादव 6, कोमल कुमारी 5, दिव्या भारती 2/24, पूजा कुमारी 2/11, रिशु कुमारी 2/11,अक्षरा गुप्ता 1/11
एन स्पोर्ट्स इलेवन : 15.3 ओवर में चार विकेट पर 80 रन, खुशबू 23, श्रुति 18, सोनी 8, प्रगति नाबाद 12, रुपा नाबाद 4, शोभना साकेत 3/14, अंकिता 1/5