पटना- देहरादून के कसीगा पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे 6th ऑल इंडिया पीसी बत्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में देव पब्लिक स्कूल पटना की टीम फाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल में देव पब्लिक स्कूल पटना ने इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून को रोमांचक मुकाबले में 1 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए सन्नी कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं क्वार्टरफाइनल मुकाबले में देव पब्लिक स्कूल ने तुलास पब्लिश स्कूल को 60 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। उस मैच में सूर्य प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पटना की टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में देव पब्लिक स्कूल का सामना एशियन पब्लिक स्कूल देहरादून से होगा।
संक्षिप्त स्कोर
क्वार्टर फाइनल मैच: देव पब्लिक स्कूल ने 156 का स्कोर अपने सभी विकेट खो कर बनाया अमन-43, सूर्या-36, आर्यन-19 गौरव 3 विकेट, आदित्य, अविरल, कुश ने 2 विकेट लिया
तुलास पब्लिक स्कूल 96 रनो पार ऑल आउट वंश-19, अविरल-17, वासु-15, सूर्या 3 विकेट, सुन्नू आर्यन 1-1 विकेट लिया
सेमीफाइनल मैच का
समापन स्कोर:- देव पब्लिक स्कूल 98 रन पार ऑल आउट हो गई प्रखर-16, शास्वत-18, आलम-16 अभिषेक ने 3, वीर प्रताप और संभव ने 2-2 विकेट लिया
इंडियन पब्लिक स्कूल 97/8 अक्षत-37, नित्यानंद-31 सुन्नू और अक्ष ने 2-2 विकेट लिया और अमन ने 1 विकेट लिया


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


