KRIDA NEWS

IPL 2024: Sunrisers Hyderabad ने आईपीएल इतिहास का बनाया सबसे बड़ा स्कोर, अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर बनाया एक नया रिकॉर्ड

IPL 2024 का खुमार सभी के सिर पर चढ़ कर बोल रहा था। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम इस बार शानदार प्रदर्शन कर रही है। सनराइजर्स की टीम बिलकुल विजेता टीम की तरह खेल रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। सनराइजर्स ने इसी सत्र में 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था और आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने तबाड़तोड़ पारी खेलते हुए शतक बनाकर बड़े स्कोर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। ट्रेविस ने टीम को शानदार शुरूआत देते हुए 41 गेंद में 102 रन बनाये जिसमें नौ चौके और आठ छक्के शामिल थे। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हेड ने अभिषेक शर्मा के साथ 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की । शर्मा ने 22 गेंद में 34 रन बनाये ।
इसके बाद हेड और हेनरिच क्लासेन ने 26 गेंद में 57 रन की साझेदारी की । क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाये जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल थे। क्लासेन ने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया । उन्होंने बायें हाथ के आफ स्पिनर महिपाल लोमरोर के एकमात्र ओवर में 18 रन निकाले ।

इसके बाद एडेन माक्ररम और अब्दुल समद ने मिलकर 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ा । समद ने सिर्फ दस गेंद में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 37 रन बनाये जबकि माक्ररम 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे । दोनों ने चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 287 रन बनाकर इतिहास रच दिया।

Read More

वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार की अंडर-19 टीम की घोषणा, मोहम्मद आलम बने कप्तान

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने आगामी अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार राज्य क्रिकेट टीम की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट पुडुचेरी में आयोजित किया जाएगा, जहां बिहार टीम अपने पहले दो मुकाबले खेलेगी। घोषित टीम में राज्य के विभिन्न जिलों से 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। समस्तीपुर के मोहम्मद आलम को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अरवल के दिपेश कुमार गुप्ता उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे।

टीम में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं

आर्यन कुमार सिंह (भागलपुर), हर्ष गिरी (औरंगाबाद), अमर कुमार (भोजपुर), अंकित कुमार (वैशाली), यश प्रताप यादव (पटना), दीपेश कुमार गुप्ता (अरवल), मो. तौफीक (जमुई), मो. आलम (समस्तीपुर), प्रखर ग्यान (पटना), आदर्श राज (नालंदा), रिंकू तिवारी (गोपालगंज), वैभव मिश्रा (भागलपुर), आरव आर्य (भागलपुर), आकाशव राज (गोपालगंज), पृतम राज (गया) और सत्याम कुमार (पटना)।

टीम के लिए केशव कुमार को कोच नियुक्त किया गया है, जबकि राजेश कुमार दुबे सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे। फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में शहबाज आलम खान और एस&सी कोच के रूप में अभिषेक आनंद को टीम के साथ जोड़ा गया है। मैनेजर की जिम्मेदारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रदान की जाएगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को विश्वास है कि यह टीम आगामी मुकाबलों में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए बिहार क्रिकेट का मान बढ़ाएगी।

Read More

सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में बिहार लगातार दूसरी जीत दर्ज की, ओडिशा को 20 अंकों से हराया

पटना: 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बिहार बॉयज टीम का विजयी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। अपने दूसरे मुकाबले में बिहार ने ओडिशा को 59-39 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल की राह आसान कर ली।

मैच की शुरुआत से ही बिहार टीम ने बढ़त बना ली थी। खिलाड़ियों ने मजबूत डिफेंस, सटीक पासिंग और आक्रामक आक्रमण का प्रदर्शन किया। बेहतरीन रिबाउंड और प्रभावशाली शूटिंग ने टीम को 20 अंकों की शानदार जीत दिलाई।

बिहार टीम का शानदार प्रदर्शन 

आदित्य राणा, आयुष सिंह, सम्मान गुप्ता, अनुराग कुमार, आकाश कुमार, नैतिक कुमार, देव राज, करण कुमार, युवराज कुमार, उत्कर्ष वर्धन, अथर्व शेखर और उत्पल कांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 बास्केट करने में कामयाब रहे। इस दौरान कोच फैजान खान का खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट मिला।

बिहार का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा। टीम का लक्ष्य लगातार तीसरी जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना है। टीम की लगातार सफलताओं पर बिहार बास्केटबॉल संघ की सचिव रेखा कुमारी सहित सुशील कुमार, विनय कुमार, सरवर अली, धीरज कुमार, अभिजीत कुमार और विष्णु कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Read More

सीनियर टी-20 टूर्नामेंट के लिए बिहार महिला क्रिकेट टीम घोषित, देखें किसे मिली जगह

बिहार: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने आगामी सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट के लिए राज्य की महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट मोहाली में आयोजित होगा। चयन समिति ने 15 सदस्यीय मुख्य टीम और 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों का चयन किया है। टीम की कप्तानी प्रगति सिंह को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी अंशु अपूर्वा निभाएंगी।

बिहार की सीनियर महिला टीम

प्रगाति सिंह (कप्तान), अंशु अपूर्वा (उपकप्तान),विशालाक्षी, यशिता सिंह, प्रीति कुमारी, भाव्या (विकेटकीपर), आर्या सेठ, रचना सिंह, श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर), तेजस्वी, प्रीति प्रिया, प्रीटी कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, खुशी गुप्ता और हर्षिता भारद्वाज। स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, दिव्या भारती, सिमरन और कुमारी निष्ठा।
सहयोगी स्टाफ: सुमित कुमार (कोच), ज़ीशान बिन वासी (सहायक कोच), सोनाली कुमारी (फिजियोथेरेपिस्ट), अमित कुमार (एस एंड सी कोच) और अनु कुमारी (मैनेजर)।

बीसीए ने भरोसा जताया कि बिहार की सीनियर महिला टीम आगामी टूर्नामेंट में अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।

Read More

सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 27 अंकों से हराया

बिहार: 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन बिहार बॉयज टीम ने विजयी आगाज़ किया। रोमांचक मुकाबले में बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 77-50 के बड़े अंतर से हराकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। मैच की शुरुआत से ही बिहार के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। रक्षा और आक्रमण दोनों मोर्चों पर शानदार तालमेल ने टीम को 27 अंकों की बड़ी जीत दिलाई।

बिहार टीम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

आदित्य राणा, आयुष सिंह, सम्मान गुप्ता, अनुराग कुमार, आकाश कुमार, नैतिक कुमार, देव राज, करण कुमार, युवराज कुमार, उत्कर्ष वर्धन, अथर्व शेखर और उत्पल कांत ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कोच फैजान खान ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

बिहार बॉयज का अगला मुकाबला 5 अक्टूबर को ओडिशा से और 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा। टीम का लक्ष्य ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करना है। बिहार की इस जीत पर संघ की सचिव रेखा कुमारी सहित सुशील कुमार, विनय कुमार, धीरज कुमार, सरवर अली और अभिजीत यादव ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.