पटना, 31 मार्च। आईपीएल की तर्ज पटना के श्रीकृष्णा स्टेडियम में खेली जा रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-4 के दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में जीएनआईओटी ब्लास्टर और जेआईएस जाबांज ने जीत हासिल की। जीएनआईओटी ब्लास्टर ने एसकेएम बांबर्स को 142 रन जबकि जेआईएस जाबांज ने लॉयड चेंजर्स को 57 रन से हराया।
जीएनआईओटी के वैभव राज और जेआईएस जाबांज के नीरज को एचपीसीए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आयोजित इस लीग के दूसरे दिन खेले गए पहले मुकाबले में जीएनआईओटी ब्लास्टर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए वैभव राज के 112 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाये। जवाब में एसकेएम बांबर्स की टीम 16 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट हो गई। वैभव राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कैरियर मिशन स्कूल के जीएस शर्मा के द्वारा प्रदान किया गया।
दूसरे मैच में जेआईएस जाबांज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए नीरज के 68 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन बनाये। जवाब में लॉयड चेंजर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन ही बना सकी। नीरज को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
जीएनआईओटी ब्लास्टर : 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन, वैभव राज 112, यश राज 34, संकु 22, अतिरिक्त 14, हरिओम 1/41, कृष्णा 1/45,ओम प्रकाश 1/35, आदित्य 1/21
एसकेएम बांबर्स : 16 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट अभिषेक 11, अतिरिक्त 35, राधे 4/13, प्रणव 2/14, सुनील 1/4, आकाश 1/15, यश 1/4, अंकित 1/9
दूसरा मैच
जेआईएस जाबांज : 20 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन, नीरज 68, आयुष राज 49, अयान 26, अतिरिक्त 22, शौर्या कृष्णा 3/48, अयान राज 1/22, केशव 1/44, रन आउट-3
लॉयड चेंजर्स : 20 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन, अयान राज 31, करण 61, केशव 21, अतिरिक्त 20, रेहान रफी 3/13, आलोक 2/31, पीयूष 1/13, नीरज 1/24, लक्की 1/34
1 अप्रैल का शेड्यूल
बीबीआईटी थंडरबोल्ट बनाम बिहेर नाइटराइडर्स (सुबह 7.30 बजे से)
ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स बनाम आरआईटी चैंपियंस (सुबह 10 बजे से)