Randhir Verma Inter District Under-19 Cricket Tournament: बीसीए द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा इंटर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्धाटन मुकाबले में नालंदा जिला की टीम ने जीत के साथ शुरुआत की। नालंदा ने गया को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की।
नालंदा जिला के एकंगरडीह में खेले जा रहे अंडर-19 मुकाबले में गया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए। जिसमें विशाल सिंह ने 39, अभिषेक रहाणे ने 35, रंजन ने 26 और सचिन ने 20 रन बनाए। नालंदा के लिए गेंदबाजी करते हुए हर्षित ने 3, ऋतिक ने 2 और प्रिंस ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम ने 34 ओवर में 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें दिव्यांश ने 45, रिक्की कुमार ने 37, गौतम ने 34 और जिराल पटेल ने 28 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। गया के लिए मयंक ने 2 विकेट चटकाए।
मैच में अतिथि के रूप में संजय कुमारी पिंटू, निप्पू कुमार,अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, शांतोष पांडेय, परवेज़ मुस्तफा, शफा रिज़वी, दीपक कुमार, बिक्रम कुमार सोलंकी, क्षितिज प्रियदर्शी इत्यादि मौजूद रहे।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


