IPL 2024 का शुरुआत 22 मार्च से हो रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए हम ऐसे 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो अपना पहला ही मैच में आईपीएल में अपनी एक अलग पहचान बना लेंगे।
3 खिलाड़ी जो IPL 2024 में बना सकते हैं अपनी पहचान
1. रचिन रविंद्र– न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रविंद्र बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने में भी माहिर है। रचिन रविंद्र को चेन्नई ने अपने टीम में शामिल किया है। डेवोन कॉनवे के बाहर होने के बाद रचिन को अब पूरे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रचिन से आईपीएल में भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
2. रजत पाटीदार- भारतीय टीम में पदार्पण कर चुके रजत पाटीदार को खुद को साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं होगा। रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट और दर्शकों को यही उम्मीद होगी कि रजत शानदार प्रदर्शन करके टी20 वर्ल्डकप के लिए दावेदारी पेश करें।
IPL 2024: CSK Vs RCB 1st Match, Dream 11 Prediction: धोनी और कोहली के बीच होगी भिड़ंत, ऐसे बनाएं ड्रीम 11 की टीम जिससे होगा फायदा
3. समीर रिजवी- चेन्नई सुपर किंग्स के यूपी के इस स्टार बल्लेबाज को अपने टीम में शामिल करने के लिए 9 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। ऐसे में समीर को उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। समीर आईपीएल में प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित कर सकते हैं। उम्मीद है कि समीर इस आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे।