पटना – बिहार सरकार ने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार कर दिया है। सुरेंद्र मेहता को खेल मंत्री बनाया गया। सुरेन्द्र मेहता को खेल मंत्री बनाने पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू के अध्यक्षता में मुलाकात कर नए खेल मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।
उक्त अवसर पर बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि नव मनोनित खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के कार्यकाल में खेल मंत्रालय बिहार के खिलाड़ियों के हित में कार्य करेगी । साथ ही साथ कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने माननीय खेल मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करने के उपरांत बिहार में जल्द से जल्द खेल आयोग के गठन एवं खिलाड़ियों के उत्थान हेतु खेल ग्राउंड के सौंदर्यकरण एवं खिलाड़ियों के जरूरत को ध्यान में रख कर उनके हित में कार्य करने का आग्रह किया। जिससे बिहार के खिलाड़ियों का मनोबल बढे जिससे वो अपने खेल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रौशन कर सकें।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक राजशेखर ,राजीव रंजन , जेपी मेहता , महिला संयोजिका कंचन कुमारी सह संयोजिका रिम झीम कुमारी, समीक्षा कौशिक, मीनू प्रसाद, प्रवक्ता आनंद कुमार सिन्हा जी, सोशल मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ,सोशल मीडिया संयोजक मोहित श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रभारी विपुल सिंह, सचिन शर्मा, मनीष कुमार मसीहा, धर्मजय कुमार, मिथलेश तिवारी,राजन कुमार तिवारी, गिट्टू तिवारी आदि लोग मौजूद थे।