Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

रणधीर वर्मा अंडर-19 टूर्नामेंट के लिए नालंदा जिला के सेलेक्टर्स ने सौंपी 20 खिलाड़ियों की लिस्ट, अध्यक्ष ने जारी की 33 खिलाड़ियों की लिस्ट – आकाश वर्मा

नालंदा जिला क्रिकेट संघ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नालंदा जिला में नई कमिटी के गठन के बाद लगातार आरोप लगते रहे हैं। इस बार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर नालंदा जिला के टीम के चयन प्रकिया को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। नालंदा जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी आकाश वर्मा ने साफ साफ कहा है कि जो भी इस जिला के साथ गलत करेगा उसकी खैर नहीं।

आकाश वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों 10 मार्च को नालंदा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह क्रिकेटिंग इंचार्ज ने एक नोटिफिकेशन व्हाट्सएप ग्रुप में प्रकाशित किया था कि नालंदा जिला U- 19 क्रिकेट टीम का ट्रायल 11 मार्च 2023 को एकंगरसराय में होगा। जिसमे सेलेक्टर अखिलेश कुमार तथा फैशन खालिद को नियुक्त किया गया। उसी रात एक ओर सचिव जावेद इकबाल के द्वारा न्यूज व्हाट्सएप पर निकाला गया कि 26 खिलाड़ी एकंगरसराय में पहुंचेगा और उन खिलाड़ियों के बीच मैच होगा। दो मैच के बाद सेलेक्टर ने नाम की घोषणा कर दी। सेलेक्टर ने 20 नामों का लिस्ट अध्यक्ष को सौंपा।

जिसके बाद अध्यक्ष ने 20 की जगह 33 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। अब तो सवाल यह भी उठता है कि जब सेलेक्टर ने 20 के नामों की लिस्ट दी तो 33 कैसे हो गए? उन्होंने इसके बाद कहा कि जहां तक पता है सचिव और संयुक्त सचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अगर उन्होंने इस्तीफा दे दिया तब वो कैसे ट्रायल के लिए किसी भी प्रकार का मैसेज भेज सकते हैं। यह तो बिल्कुल समझ से परे है।

अध्यक्ष द्वारा जिला अंडर 19 टीम के लिए 33 चयनित खिलाड़ियों के नाम :
1.सूरजभान, 2.आदर्श, 3. शुभम, 4.दिव्यांश, 5.मोहित, 6.सूरज, 7.अभिषेक राज, 8.ए एस गौरव, 9. रिक्की शर्मा, 10. नीरज पासवान (विकेटकीपर), 11. राजीव, 12.गौतम बेबी, 13.ह्रितिक, 14. ब्रजेश, 15. राम वर्धन, 16.आकाश (विकेट कीपर ), 17.आर्यन अमन, 18.प्रिंस कुमार, 19.हर्षित राज, 20.जीराल पटेल, 21.आरव रॉय, 22. मोहित कुमार, 23. राहुल, 24. राजीव (वीकेट कीपर ), 25. तारकनाथ, 26. प्रसंजीत, 27.राजीव, 28. सुजल कांत (विकेट कीपर ), 29.सचिन, 30.देव रंजन गुप्ता, 31.तेज प्रताप, 32.अनुपम, 33. गोलू ।

सेलेक्टर्स द्वारा जारी किए गए 20 खिलाड़ियों की लिस्ट 

उन्होंने आगे कहा कि नालंदा के क्रिकेटरों के लिए लीग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। जिला संघ के पदाधिकारियों ने नालंदा जिला तथा बिहार राज्य के बाहरी खिलाड़ियों को जिला लीग में शामिल करके पैसे की उगाही की है। अब इससे ही जिला क्रिकेट का अंदाजा लगाया जा सकता है कि नालंदा का जिला संघ किस ओर जा रहा है। चुनाव होने के बाद फर्जीवाड़ा रूकने की जगह बढ़ गया। जहां पहले लीग का फॉर्म 5 हजार में मिलता था, वहीं अब यह 17 हजार 500 रुपए हो गया। अब आप की बताइए इन लोगों ने मिलकर जिला क्रिकेट को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।

अंत में उन्होंने कहा कि इस प्रकिया में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हे बक्शा नहीं जाएगा। खिलाड़ियों के साथ अन्याय करने वाले को सजा तो जरूर मिलेगी।

Read More

कूच बिहार: पहली पारी में झारखंड हुआ ऑल आउट, अदित्या का पंजा, दूसरी पारी में बिहार के पाँच विकेट गिरे

पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में बिहार की पहली पारी के 154 रन के जवाब में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। झारखंड को पहली पारी में 35 रन का लीड हासिल हुआ। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार की टीम दूसरी पारी में पाँच विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर खेल रही है।

झारखंड की टीम पहले दिन के स्कोर दो विकेट पर 56 रन से आगे खेलना शुरू किया और अदित्या राज के पंजे में फंस कर 189 रन पर ऑल आउट हो गई। झारखंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बिसेश दत्ता 1 रन, कृष शर्मा 74 रन, विवेक कुमार 26 रन, सेंटू यादव 40 रन, रायन सापकोटा, रोहित, तनिश, वत्शल और गौरव शून्य पर तथा आयुष कुमार 33 रन बनाकर आउट हो गया जबकि ईशान ओम 8 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार की ओर से अदित्या राज 5 विकेट, सत्यम कुमार ने 2 विकेट, सुमन कुमार और आरव झा ने एक एक विकेट लिए।

दूसरी पारी में बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष राज 13 रन, अनुभव सिंह 17 रन, तौफीक 5 रन, मो आलम शून्य तथा पृथ्वी राज 13 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बिहार दीपेश गुप्ता 20 रन तथा गौतम कुमार 3 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद है। झारखंड की ओर से ईशान ओम ने 4 विकेट और तनिश ने एक विकेट लिए।

Read More

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 टूर्नामेंट का खिताब HPCA पटना ने किया अपने नाम, देखें खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 टूर्नामेंट फाइनल, सिउरी मलदा: हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी (HPCA) ने सुदीप सेन क्रिकेट क्लब को 103 रन से हराया

सिउरी, मलदा में आयोजित श्यम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी (HPCA) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुदीप सेन क्रिकेट क्लब को 103 रन से हराया। यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा, जिसमें HPCA ने दोनों विभागों—बल्लेबाजी और गेंदबाजी—में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

पहली पारी: HPCA ने बनाया 198/6

फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 198/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। आयुष वर्मा ने 53* रन बनाकर टीम को मजबूती दी, जबकि अमन (23), उज्जवल (22), और सतीश (19) ने महत्वपूर्ण साझेदारियाँ कीं।

सुदीप सेन क्रिकेट क्लब की तरफ से शेख अमानत ने 2 विकेट लिए, इमरान ने 1 विकेट लिया और निल ने भी 1 विकेट चटकाया।

दूसरी पारी: HPCA की गेंदबाजी ने किया मैच का रुख पलट

198 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुदीप सेन क्रिकेट क्लब की टीम HPCA की शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बिखर गई। क्लब की ओर से नितेश कोनाई (24), निल (19) और इमरान (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

HPCA के उज्जवल कुमार ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके और सुदीप सेन क्रिकेट क्लब की पारी को जल्दी समेट दिया। आयुष वर्मा ने भी 2 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जबकि सतीश ने भी 2 विकेट लिए।

फाइनल मैच के पुरस्कार:

प्लेयर ऑफ द मैच: उज्जवल कुमार (HPCA), जिन्होंने 4 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।

मैन ऑफ द सीरीज: आयुष वर्मा (HPCA), जिन्होंने 14 विकेट और 95 रन बनाकर पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

बेस्ट बैट्समैन: दिव्यांशु राज (HPCA) – 120 रन।

बेस्ट बॉलर: आयुष वर्मा (HPCA) – 14 विकेट।

बेस्ट फील्डर: दिव्यांशु राज (HPCA) – 12 कैच।

इस शानदार जीत के साथ HPCA ने श्यम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। यह टूर्नामेंट HPCA के लिए एक शानदार सीजन साबित हुआ, जिसमें उनकी टीम ने न केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी बल्कि फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Read More

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची HPCA पटना की टीम

श्याम चटर्जी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट अकादमी (HPCA) ने साईंथिया क्रिकेट अकादमी को 43 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला सियूरी, मालदा में खे़ला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

HPCA ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 140/8 का स्कोर बनाया, जिसमें दिव्यांशु ने 30, नमन ने 22* और प्रतीक अमृत ने 20 रन बनाए। हालांकि मध्यक्रम में कुछ झटके जरूर लगे, लेकिन HPCA ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में, साईंथिया क्रिकेट अकादमी 37 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। साईंथिया के लिए रविंद्र (21), आचिष्मान राजा (20) और अनन्या सेन (10) ही अच्छा योगदान दे पाए।

HPCA के उर्जवल कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर 3 विकेट लिए, और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। इसके अलावा, आयुष वर्मा ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, 29 रन देकर 3 विकेट लिए। अन्य गेंदबाजों में नमन आनंद ने 1 विकेट लिया, जबकि अंकित राज ने 22 रन देकर 1 विकेट लिया।

इस जीत के साथ HPCA ने फाइनल में अपनी जगह बनाई, जहाँ उनका मुकाबला सुदीप सेन क्रिकेट क्लब, कोलकाता से कल होगा। यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि HPCA अब ट्रॉफी जीतने की ओर अग्रसर है।

मैच का सारांश:

HPCA: 140/8 (40 ओवर)

सर्वश्रेष्ठ स्कोर: दिव्यांशु 30, नमन 22*, प्रतीक अमृत 20

साईंथिया क्रिकेट अकादमी: 97/10 (37 ओवर)

सर्वश्रेष्ठ स्कोर: रविंद्र 21, आचिष्मान राजा 20, अनन्या सेन 10

Read More

बिहार क्रिकेट संघ में भ्रष्टाचार और अवैध निकासी को लेकर गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री से जांच की मांग

पटना, 20 नवम्बर 2024: बिहार क्रिकेट संघ (BCA) में हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध वित्तीय गतिविधियों को लेकर आज एक संयुक्त बयान जारी किया गया। डॉ. संजीव, प्रेमरंजन पटेल, रविशंकर प्रसाद सिंह, संजय कुमार, सचिव अमित कुमार, और सारण जिला क्रिकेट संघ के आदित्य वर्मा ने बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए। बयान में यह कहा गया कि वर्तमान अध्यक्ष और उनके गिरोह ने क्रिकेट संघ के खाते से लाखों रुपये की अवैध निकासी की है और संघ के कार्यों में गंभीर अनियमितताएँ की हैं।

मुख्य आरोप:

1. बैंक खाते की अवैध निकासी:
बिहार क्रिकेट संघ का बैंक खाता पटना के बोरिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में है। 2021 से वर्तमान अध्यक्ष ने सचिव का पावर बिना अनुमति के अपने पास रखा और कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर खाता संचालन किया। 24 जून 2024 को कोषाध्यक्ष की मृत्यु के बाद मात्र 48 घंटों में लाखों रुपये की अवैध निकासी की गई।

2. 3 चेक पर अवैध निकासी:
28 जून 2024 को संघ के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 29.70 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई। इस मामले में पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है और जांच जारी है।

3. अवैध रूप से कार्यरत कर्मचारी:
बिहार क्रिकेट संघ में 24 लोग अवैध रूप से कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया का कोई रिकॉर्ड नहीं है और हर माह लगभग 12 लाख रुपये की सैलरी दी जाती है।

4. अवैध कार्यालय स्थान:
संघ का रजिस्टर्ड कार्यालय किसी और स्थान पर है, लेकिन अध्यक्ष ने अवैध रूप से पटना के न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी में एक लाख रुपये के किराये पर नया कार्यालय लिया है।

5. चयन प्रक्रिया में अनियमितताएँ:
क्रिकेट टीमों के चयन में लाखों रुपये की घूस ली जाती है। इस पर कई गंभीर आरोप सामने आए हैं, जिनमें बिहार क्रिकेट संघ के कर्मचारी कौशल तिवारी द्वारा खिलाड़ियों से पैसे मांगने का ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ है।

6. बाहरी खिलाड़ियों के जाली दस्तावेज:
बिहार टीम में बाहर के खिलाड़ियों को जाली दस्तावेजों के साथ खिलाने का भी मामला सामने आया है, जिसके खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

मुख्यमंत्री से जांच की अपील:
सभी आरोपियों के खिलाफ जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की मांग करते हुए, इन नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री से अपील की कि वे बिहार क्रिकेट संघ की कार्यशैली और वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराएं। इसके अलावा, पटना और बिहार के अन्य जिलों में दर्ज गबन के मामलों की जांच एक विशेष जांच दल (SIT) द्वारा करवाई जाए।

आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विभिन्न जिले के पदाधिकारी और क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हुए, जिन्होंने इन आरोपों की पुष्टि की। यह मामला बिहार क्रिकेट संघ के लिए एक बड़ा संकट बन सकता है, यदि इन आरोपों की जांच सही तरीके से नहीं की गई, तो बिहार के क्रिकेट भविष्य पर गंभीर असर पड़ सकता है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.