पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट डिवीजन लीग में आज मोनार्क क्रिकेट क्लब बनाम विद्यार्थी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। टॉस जीतकर टॉस जीतकर मोनार्क के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मोनार्क की टीम ने 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें आकाश ने 33, जय कुमार ने 36, अभिषेक ने 43 और केशु ने 23 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब के लिए इकराम ने 4, आदित्य ने 2 और जसदीप ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की टीम कुछ खास नहीं कर कमाल नहीं कर सकी। पूरी टीम अभिषेक की घातक गेंदबाजी के आगे 66 रनों पर सिमट गई। अभिषेक ने 5 और अफताब ने 3 विकेट लेकर इस मुकाबले को 137 रनों से जीत लिया।
आज के दूसरे मुकाबला फिरोज 11 बेतिया बनाम डायनेमिक क्रिकेट क्लब बेतिया के बीच खेला गया। फिरोज 11 के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 159 रन बनाने में सफल हो पाई। डायनेमिक के लिए फजल ने 3, अरविंद ने 2, असुद्दीन ने 3 विकेट लिए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनेमिक की टीम 8 विकेट खोकर इस मुकाबले को जीत लिया। सुमन ने 37, आयुष नने 27, फजल ने 19 और प्रभात ने 36 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। फिरोज इलेवन के लिए अभिषेक ने 2, चंद्रकांत ने 3, अभिनंदन ने 1 और कबीर ने 1 विकेट लिए।
कल का मुकाबला डायनेमिक क्रिकेट क्लब बनाम विद्यार्थी क्लब के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला सर्विस स्पोर्टस क्रिकेट क्लब बनाम स्पोर्टस क्रिकेट क्लब का होगा।