Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Rohit Sharma ने भी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए अपील की, कहा- अगर चोटिल नहीं हैं तो खेलना होगा घरेलू क्रिकेट

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहते (Rohit Sharma) हैं कि राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बनाने वाले खिलाड़ी खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रखें, बशर्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने उन्हें ‘अनफिट’ घोषित नहीं किया हो। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट से पूर्व रोहित ने स्पष्ट किया कि यह कदम सभी खिलाड़ियों पर लागू होता है और यह सिर्फ कुछ खिलाड़ियों के लिए नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘यह सिर्फ कुछ क्रिकेटरों के लिए नहीं है, यह हर किसी के लिए है कि वे सुनिश्चित करें कि जब भी आप उपलब्ध हों, और ठीक हैं, आप घरेलू क्रिकेट खेलें।’’

एक प्रारूप पर दूसरे को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देते हुए बीसीसीआई ने सभी अनुबंधित क्रिकेटरों को घरेलू क्रिकेट को ‘प्राथमिकता’ देने की सलाह दी थी और रणजी ट्रॉफी खेलने के बोर्ड के निर्देशों की अनदेखी करने पर 2023 एकदिवसीय विश्व कप टीम में शामिल खिलाड़ियों इशान किशन और श्रेयस अय्यर को केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के पूल से बाहर कर दिया था।

रोहित धर्मशाला टेस्ट की तैयारी में व्यस्त हैं लेकिन फिर भी उन्हें रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल को देखने का समय मिला है जिसमें उनकी अपनी घरेलू टीम मुंबई ने भाग लिया था। उन्होंने कहा, ‘‘आपने इस सप्ताह खेली गई रणजी ट्रॉफी देखी। मैंने मुंबई और तमिलनाडु का मुकाबला देखा। बेशक आज भी बहुत ही दिलचस्प खेल हो रहा था, मुझे लगता है कि विदर्भ ने जीत हासिल की (उन्होंने बुधवार को ऐसा किया)।’’ कप्तान ने कहा, ‘‘जब इस तरह के मुकाबले होते हैं तो आप देखते हैं कि गुणवत्ता और हर चीज सबके सामने आ जाती है। यह महत्वपूर्ण है कि हम घरेलू क्रिकेट को महत्व दें जो भारतीय क्रिकेट का मूल है।’’

सौजन्य – पीटीआई भाषा

Read More

अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप ट्रॉफी का हुआ अनावरण, उद्घाटन आज

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दिनांक : 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मजयंती पर 5 दिवसीय महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप का आगाज आज ट्रॉफी अनावरण के साथ हो गया।

भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित ट्रॉफी अनावरण समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री मिथलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री रीता शर्मा,ऊषा विद्यार्थी, विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, विधायक संजय सिंह एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से विजेता एवं उप-विजेता टीमों को दी जानेवाली ट्रॉफी का अनावरण किया। 

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ को बेहतर आयोजन हेतु अपनी अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।

साथ ही सभी खिलाड़ियों से बेहतर से बेहतर प्रदर्शन हेतु सभी टीमों के खिलाड़ियों को “खेलो भारत जीतों भारत” का नारा देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 दिसंबर प्रातः 10 बजे भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल जी एवं खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता जी के द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बिहार पिंक बनाम बिहार येलो के बीच खेला जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ पूरे बिहार के सभी जिलों के महिला खिलाड़ियों हेतु ओपन ट्रायल रखा गया था जिसमे महिला खिलाड़ी की चयनित कर 9 टीमों की टीम गठित कर महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप ट्रॉफी हेतु आपस में मुकाबला होगा जो टीमें बेहतर प्रदर्शन करेगी उसे चमचमाती ट्रॉफी की हकदार बनेगी। प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। 

Read More

डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के खिताब सुधीर सिन्हा ने जमाया कब्जा

पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन में चल रहे डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। नौ चक्रों में खेली गई इस शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक की समाप्ति के उपरांत डाक विभाग, पटना के सुधीर कुमार सिन्हा आठ चक्रों के साथ विजेता घोषित किये गए।

आज अंतिम चक्र में उन्हें पटना के ही विवेक शर्मा के साथ अंक बांटने पड़े। इसके बाद भी आधे अंक की बढ़त के साथ उन्होंने प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता जीतने पर उन्हें 50000/- की नगद इनामी राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई। साथ ही इन्होंने अपने रेटिंग में करीब 19 अंको का इजाफा किया।

वहीं उपविजेता के स्थान के लिए कुल चार खिलाड़ी साढ़े सात अंक के साथ संयुक्त स्थान पर उभर कर आये, जिनके बीच टाई ब्रेक अंको के आधार द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्धारण किया गया। बेहतर टाई ब्रेक अंको के आधार पर प बंगाल के सयान भट्टाचार्जी को उपविजेता जबकि पटना के युवा धुरंधर विवेक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। साढ़े सात अंको के साथ रहे रंगीत मजूमदार एवं रूपेश रामचन्द्र क्रमशः चौथे एवं पांचवे स्थान पर रहे।

अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि क्रमशः अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना एवं सचिव धर्मेंद्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को नगद इनामी राशि , ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह , उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, प्रतियोगिता निदेशक संजीत सौरभ, मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर, अंतरराष्ट्रीय शतरंज निर्णायक अरबिंद कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मंच संचालन अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर अरबिंद कुमार सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक शशिनन्द कुमार ने किया।

पुरस्कृत खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार रही:

मुख्य पुरस्कार(प्रथम दस स्थान)

1. सुधीर कुमार सिन्हा, डाक विभाग, पटना, 8 अंक

2. सयान भट्टाचार्जी , बंगाल,7.5 अंक

3. विवेक शर्मा, पटना, 7.5 अंक

4. रंगीत मजूमदार, बंगाल, 7.5 अंक

5. रूपेश बी रामचंद्र , पटना, 7.5 अंक

6. सुजीत कुमार सिन्हा, ए जी ऑफिस, 7 अंक

7. विक्की विशाल, सिवान, 7 अंक

8. देव राज, पटना,7 अंक

9. राम चरण, मोतिहारी,7 अंक

10. जीवन घोष, बंगाल,7 अंक

1800 रेटिंग वर्ग

1. अनिकेत रंजन

2. सुधाकर प्रेम दत्त

3. शिवम वर्मा

1600 रेटिंग वर्ग

1. प्रेम कुमार

2. भद्रा अनिब्रत

3. देवांश केशरी

अनरेटेड वर्ग

1. तन्मय राज

2. शैलेन्द्र कुमार

3. तुषार भारती

बेस्ट पटना

1. सुमन कुमार सिंह

50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग

1. पी के सिंह

2. वाई पी श्रीवास्तव

श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

1. समृद्धि तिवारी

2. अदीबा उल्ला

3. आद्या

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के दूसरा सेलेक्शन ट्रायल 22 दिसंबर को

पटना, 19 दिसंबर। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए दूसरा सेलेक्शन ट्रायल 22 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। यह सेलेक्शन ट्रायल मिथिला कॉलोनी, दीघा स्थित सुपर ओवर क्रिकेट क्लब में सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूल के छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। खिलाड़ी अपने कीट सहित आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र व दो पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि दूसरे ट्रायल से तीन टीमों का गठन किया जायेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

पाटलिपुत्र खेल परिसर में राज्य स्तरीय बालिका अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन

पटना : खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में शुक्रवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका अंडर-19 क्रिकेट ओपन चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 150 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जिला खेल पदाधिकारी, पटना ओम प्रकाश ने जानकारी दी कि बिहार क्रिकेट संघ से अधिकृत चार सदस्यीय चयन समिति — मनोज कुमार, धनंजय कुमार, रूपक कुमार और शिखा सोनिया की देखरेख में खिलाड़ियों का चयन किया गया। खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

चयनित टीम बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी राष्ट्रीय विद्यालय बालिका अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी।

चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

प्रतिभा सहनी – मधुबनी

गीतांजलि रानी – पटना

पुष्पांजलि कुमारी – पूर्वी चंपारण

नेहा यादव – लखीसराय

साक्षी राय चौधरी – पटना

प्राची सिंह – पटना

स्नेहिता भारती – मधुबनी

नेहा कुमारी – पटना

वैष्णवी सिंह – पटना

श्रेया रमेश – पटना

स्वर्णिमा चक्रवर्ती – पटना

कहकशां प्रवीण – मधेपुरा

काजल कुमारी – मधुबनी

सोनल कुमारी – सीवान

नैनशी कुमारी – गया

स्वीटी कुमारी – गया

सुरक्षित खिलाड़ी:

स्नेहा प्रकाश – पटना

सेजल – सीवान

वर्षा कुमारी – पटना

तेजस्वनी – बक्सर

साक्षी सिंह – पटना

प्रीति कुमारी – नालंदा

संस्कृति रूखियार – पटना

सिद्दी कुमारी – पटना

प्राची कुमारी – पटना

ओम प्रकाश ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन ने राज्य में बालिका क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.