स्थानीय जी जे कॉलेज रामबाग बिहटा के मैदान में आयोजित बीसीए से मान्यता प्राप्त 28वीं शहीद स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के सेमीफाइनल में आरा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी को हारकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में आरा की टीम का भिड़ंत प्रिंस क्रिकेट क्लब छपरा से होगा।
आरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा की टीम 177 रन बना सकी। जिसमें अंकित ने 39 और सागर ने 34 रन बनाए। वहीं कैंब्रिज के लिए पवन ने 3, शशीम ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंब्रिज की शुरुआत भी खराब रही। लेकिन किसी तरह कैंब्रिज मैच में बने रहा। अंत में कैंब्रिज की टीम जीत से 1 रन से दूर रह गई और मुकाबले को गंवा दिया। कैंब्रिज के लिए ऋषभ 70, अनिमेष ने 22 और कुंदन ने 17 रन बनाए। आरा के लिए परमजीत ने 2 और समरेश ने 2 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया। शानदार कसी हुई गेंदबाजी के लिए परमजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संत टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल के तरफ से बॉबी सिंह के द्वारा दिया गया ।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


