December 12, 2025
No Comments
पटना। पश्चिम बंगाल के दत्तापुलिया में 14 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 47वीं अखिल भारतीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की सचिव प्राची शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए टीमों का चयन सार्वजनिक किया।
प्राची शर्मा ने बताया कि टीम का चयन एक महीने तक चले प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए 32 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। चयनित खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ प्रतियोगिता के लिए रवाना किया जाएगा।
अंकित सिंह और श्रेया रमेश संभालेंगे कप्तानी
पुरुष वर्ग में अंकित सिंह को कप्तान और मो. काशिफ को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं महिला वर्ग में नेतृत्व की जिम्मेदारी श्रेया रमेश को सौंपी गई है, जबकि नेहा यादव टीम की उपकप्तान होंगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम कनोड़िया, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, तथा वरिष्ठ पदाधिकारी मधु शर्मा और अजय नारायण शर्मा ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
बिहार टीम इस प्रकार है
पुरुष वर्ग: अंकित सिंह (कप्तान), मो. काशिफ (उपकप्तान), कृष कश्यप (पटना), कृष कुमार (पटना), हर्ष राज (पटना), अभिजीत आनंद (खगड़िया), शिशुपाल (पटना), मो. शारिक अली (पटना), आदित्य राय (पटना), आर्यन राज (नालंदा), रोहित कुमार (सारण), आदित्य कुमार (पटना), सुजल राज (पटना), किशन कुमार (पटना), आकाश राज (नालंदा), विकास दुबे (भोजपुर)। सुरक्षित खिलाड़ी:
आर्यन शौर्य, हर्ष राज। कोच: बिपिन कुमार और मैनेजर: रणधीर कुमार।
महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।
प्रतियोगिता में बिहार टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है। संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि खिलाड़ी उत्कृष्ट कौशल के दम पर बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।