पटना: ईडेन गार्डेन में चल रहे बिहार और बंगाल की सत्र 2023-24 की अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच तीन दिन में हीं समाप्त हो गया। इस मैच में बिहार को बंगाल से एक पारी और 204 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बिहार की टीम इस सत्र में कुल सात रणजी मैच खेली, जिसमें बिहार को 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 3 मैच बिना हार जीत के समाप्त हुए। इसके साथ ही अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर भी रही। अगले साल प्लेट ग्रुप में फिर से वापस चली गई बिहार की टीम।
बंगाल के साथ खेले गए मैच में टॉस हार कर बल्लेबाजी करती हुई बिहार की टीम पहली पारी में 95 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में बंगाल की टीम पाँच विकेट पर 411 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी और बंगाल को बिहार पर पहली पारी के आधार पर 316 रनों की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में बिहार की टीम 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
मैच के तीसरे दिन बिहार की टीम दूसरी पारी में एक विकेट से आगे खेलते हुए 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिहार के पाँच बल्लेबाज पीयूष, राघवेंद्र प्रताप, वीर प्रताप, आशुतोष अमन और वाइ पी यादव का खाता नहीं खुल सका, जबकि मंगल महरौर 24 रन, ऋषव 12 रन, सकिबुल गनी 28 रन, बिपिन सौरब 22 रन, परमजीत सिंह 23 रन तथा रवि शंकर 2 रन बनाकर आउट हुए।
बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने 6 विकेट और सूरज जयसवाल ने 4 विकेट लिए।


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


