41वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल बालक—बालिका का आयोजन 21 फ़रवरी से 25 फ़रवरी 2024 तक पटना (बिहार) में होने जा रही है। इसके सफल संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। गठित कमेटी में हेल्प डेस्क, लॉजिस्टिक आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब हो कि बिहार साफ्टबॉल के इतिहास में पहली बार जूनियर नेशनल की मेजबानी की जिम्मेदारी बिहार को मिली है। इस चैंपियनशिप में देशभर के 25 राज्यों से करीब 750 प्लेयर्स व 40 की संख्या में आफिशियल के आने की संभावना है।
मेहमान खिलाड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसे लेकर संबंधित व्यक्तियों को उनकी जिम्मदारी तय कर दी गई है. इसकी जानकारी साफ्टबाल बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने दी।
गठित कमेटी इस प्रकार है-
समन्वय प्रमुख/सहायता डेस्क: साकेत कुमार (मो.न.-8102197689), प्रमोद कुमार (मो.नं.-7677784728), सुजीत कुमार मिश्रा, श्वेता कुमारी।
लॉजिस्टिक परिवहन कमिटी: अध्यक्ष-वसीम रज़ा (मो.7564902568), संयोजक-मनीष कुमार (MobNo.7667203364), सदस्य- अक्षय कुमार, सौरव कुमार, पृथ्वी राज।
आवास कमिटी (बालक): अध्यक्ष- मोनू कुमार (मो. नं.-8851029739), संयोजक-विष्णु रंजन (मो. नं.9570327978), सदस्य : अविनाश कुमार, विशाल कुमार, शिवम कुमार, अंकित कुमार।
आवास कमिटी (बालिका): अध्यक्ष-शिखा सोनिया (मो.न.7903995153), संयोजक-तनु प्रिया (मो.नं.8102220225), सदस्य – वर्षा सागर, प्रिंसी कुमारी, शिउली रंजन, दीपा कुमारी।
भोजन कमिटी: अध्यक्ष-शशि कुमार(MobNo-6204704590), संयोजक – निशांत कुमार(mob no-91 91990 18426), सदस्य- अभिषेक कुमार, निरंजन देव, रोशन कुमार, दीपा कुमारी.
मैदान कमिटी: अध्यक्ष- बिपिन कुमार (MobNo.9835010584), संयोजक – प्रमोद कुमार (मो. नं.+91 76777 84728), सदस्य – विजय कुमार, राजेश कुमार, रवि राय, संजीत कुमार, मुन्ना यादव।
तकनीकी समिति : अध्यक्ष – इंडिया सॉफ़्टबॉल फेडरेशन, संयोजक – रूपक कुमार (संयुक्त सचिव),
चिकित्सा कमिटी:- (मां कामाख्या अस्पताल)भागवत नगर पटना 04, अध्यक्ष – डॉ. कुन्दन (मो. नं.-8294059645), संयोजक – डॉ.श्वेता (मो. नं.821-0278512), सदस्य : डॉ.अभिषेक कुमार, डॉ मुरारी कुमार, डॉ. अंजना कुमारी, डॉ मनीष कुमार।
प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कमिटी
अध्यक्ष – रूपक कुमार (मो.न.-9334450416), संयोजक- सुरेश मिश्रा पिंकू (मो.न.-870-9719182), सदस्य : शशि भूषण, अनुज राज, साक्षी गुप्ता।
प्रायोजक कमिटी: अध्यक्ष – मधु शर्मा (मो.न.-8210723948), संयोजक – बिधु शर्मा, सदस्य : अजय शर्मा, रणधीर यादव।
लेखांकन और वित्त : अध्यक्ष – पवन कुमार पप्पू
(मो.नं.-797909076), संयोजक-अजय कुमार, सदस्य : लाला कुमार गिरि।
अतिथि स्वागत कमिटी: प्राची शर्मा (मो.न.-9836914600), मधु शर्मा, बिधु शर्मा, स्वेता कुमारी, प्रिंसी कुमारी, रूपा कुमारी।
आयोजन समिति पूरी प्रतियोगिता के लिए: अजय नारायण शर्मा, जगन्नाथ सिंह, मीनू सिंह, गौतम कनोडिया, रुपेश अग्रवाल, एस.एन. राजू, प्रणव पांडे, संजय कुमार, प्रदीप वर्मा, प्राची शर्मा, पवन कुमार पप्पू, रूपक कुमार, मधु शर्मा, बिपिन कुमार, प्रमोद कुमार, साकेत कुमार, शिखा सोनिया।