पटना: हैदराबाद में आयोजित होने वाली 51वीं राजीव गांधी मेमोरियल चैंपियनशिप के लिए सवेरा बिहार एकादश, पटना की टीम की घोषणा कर दी गई है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 7 से 11 जनवरी तक हैदराबाद में खेली जाएगी, जिसमें बिहार की टीम देश की मजबूत टीमों के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
टीम के कोच पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सवेरा बिहार एकादश का पहला मुकाबला तेलंगाना, दूसरा मुकाबला कर्नाटक, तीसरा मुकाबला महाराष्ट्र और चौथा मुकाबला तमिलनाडु की टीम से होगा। सभी मैचों को लेकर टीम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और घोषित टीम हैदराबाद के लिए रवाना हो चुकी है।
टीम की घोषणा के अवसर पर सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी.पी. सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है और यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मंच है। सवेरा बिहार एकादश से जुड़े पदाधिकारियों और खेलप्रेमियों को उम्मीद है कि टीम इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन करेगी। 
बिहार टीम इस प्रकार है-
मंजीत, अनिकेत, विक्की, यशस्वी शुक्ला, अमीश शाश्वत, प्रिंस, सारस कश्यप, आदित्य कुमार, दिव्या केशव, हर्षवर्धन, आद्रश, भुवनेश्वर, ऋत्विक, गोपी और साहिल। टीम के कोच के रूप में पंकज मिश्रा की अहम भूमिका रहेगी।






