बिहारशरीफ: स्थानीय एनसीए खेल मैदान, बड़ीदरगाह (बिहारशरीफ) में आयोजित प्रथम स्वर्गीय निर्मला देवी मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब नालंदा बी ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में नालंदा बी ने नालंदा सी को 6 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।
फाइनल मैच में नालंदा सी के कप्तान मोहम्मद समीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नालंदा सी की टीम 77 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से युग सिंहा ने 26 रन, राजीव ने 20 रन और कप्तान मोहम्मद समीर ने 13 रन का योगदान दिया। नालंदा बी की ओर से गेंदबाज़ी में सनी कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में मात्र 7 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि आदित्य ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
78 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा बी की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। टीम की जीत में शिवम (33 रन) और गौरव (27 रन) ने अहम भूमिका निभाई। नालंदा सी की ओर से गेंदबाज़ी में मिर्णाल ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट, जबकि शशिकांत ने 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया।

नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने विजेता टीम को सौंपी ट्रॉफी
प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने विजेता टीम नालंदा बी को ट्रॉफी प्रदान की। वहीं विशिष्ट अतिथि भवानी सिंह ने उपविजेता टीम नालंदा सी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
विनीत कुमार बने जूनियर खिलाड़ी ऑफ द सीजन
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त सचिव संजीव कुमार द्वारा शानदार गेंदबाज़ी करने वाले सनी कुमार को प्रदान किया गया। वहीं जूनियर खिलाड़ी ऑफ द सीज़न का पुरस्कार विनीत कुमार को दिया गया, जिन्हें सचिव गोपाल कुमार सिंह द्वारा एक बैट, पैड और किट बैग प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संतोष पांडेय, डॉ. संजय, परवेज़ मुस्तफा, सिद्धार्थ आनंद, विक्रम सोलंकी, हैदर अली, विश्वजीत, विकास मयूरेश्वर, रिकी कुमार, कुमार मंगलम, निशु, आलोक कुशवाहा सहित अनेक खेलप्रेमी, पदाधिकारी एवं अभिभावक उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका मनीष राज और परवेज़ मुस्तफा ने निभाई।






