पटना: दिव्यांगजनों की प्रतिभा, आत्मबल और क्षमता को समाज के सामने प्रस्तुत करने के उद्देश्य से SWARG संस्था की ओर से ISPL के तत्वावधान में 24 जनवरी 2026 को पटना में “दिव्य दौड़ – चैप्टर 2” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिव्यांगजनों के लिए समर्पित 5 किलोमीटर की मिनी मैराथन होगी, जिसकी शुरुआत सुबह 9:00 बजे होगी।
मिनी मैराथन का शुभारंभ जगजीवन राम शोध संस्थान से होगा, जो अटल पथ होते हुए उदय चौक तक जाएगी और पुनः जगजीवन राम शोध संस्थान पर आकर संपन्न होगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों के प्रति समाज की सोच को सकारात्मक दिशा देना और यह संदेश देना है,“मुझे मेरी अक्षमता से नहीं, मेरी क्षमता से पहचानिए।”
यह कार्यक्रम ISPL एवं SBI के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें टाटा स्टील, बिसलेरी सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाओं का सहयोग प्राप्त है। SWARG संस्था के अध्यक्ष निर्मल मिश्रा ने बताया कि “दिव्य दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है, जो दिव्यांगजनों को आत्मसम्मान, समान अवसर और समाज में बराबरी का स्थान दिलाने की दिशा में एक सशक्त पहल है।”
वहीं संस्था के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि इस मैराथन के माध्यम से यह संदेश दिया जाएगा कि दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, आवश्यकता केवल अवसर और सकारात्मक सोच की है। कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी कार्यक्रम समन्वयक प्रबोध सिंह निभा रहे हैं, जबकि आयोजन की संपूर्ण योजना एवं प्रबंधन में स्टेट कॉर्डिनेटर सौम्य मिश्रा की अहम भूमिका है।

इस मैराथन में दिव्यांग प्रतिभागियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के युवा, छात्र, खिलाड़ी, स्वयंसेवक एवं सामाजिक संस्थाएं भी सक्रिय रूप से भाग लेंगी। आयोजन के दौरान जागरूकता संदेश, प्रेरणादायक गतिविधियां और सामाजिक समावेशन को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
संस्था ने आम नागरिकों, शिक्षण संस्थानों, कॉर्पोरेट जगत और मीडिया से अपील की है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर तथा इसके प्रचार-प्रसार के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहयोग करें। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष निर्मल मिश्रा, सचिव राकेश कुमार, मुख्य समन्वयक प्रबोध सिंह एवं स्टेट कॉर्डिनेटर सौम्य मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम विवरण (At a Glance)
- कार्यक्रम: दिव्य दौड़ – चैप्टर 2 (5K मिनी मैराथन)
- तिथि: 24 जनवरी 2026 (शनिवार)
- समय: सुबह 9:00 बजे
- मार्ग: जगजीवन राम शोध संस्थान → अटल पथ → उदय चौक → जगजीवन राम शोध संस्थान




