जहानाबाद: जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को संगठित स्वरूप देने और खेल गतिविधियों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के उद्देश्य से जहानाबाद जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट कमेटी का गठन किया गया है। इसकी औपचारिक जानकारी बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजय सौरव ने दी।
अध्यक्ष सुजय सौरव ने बातचीत के दौरान बताया कि जहानाबाद में सॉफ्टबॉल क्रिकेट की अपार संभावनाओं को देखते हुए यह आवश्यक हो गया था कि एक सशक्त, अनुभवी और समर्पित टीम को जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने कहा कि नवगठित कमेटी का मुख्य उद्देश्य जिले में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को सुचारू रूप से संचालित करना, स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करना तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चयनित पदाधिकारियों को खेल प्रशासन का अनुभव है और वे खिलाड़ियों के हित में बेहतर कार्य करेंगे।

जहानाबाद जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट की नई कमेटी
- अध्यक्ष: रितेश रंजन
- उपाध्यक्ष: अभिषेक कुमार
- उपाध्यक्ष: सचिन महाराणा प्रताप सिंह
- सहायक सचिव: अश्विन कुमार
- कोषाध्यक्ष: ऋषि शर्मा
इस अवसर पर बिहार सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सहायक सचिव रुपेश कुमार ने कहा कि किसी भी खेल के विकास के लिए मजबूत संगठनात्मक ढांचा बेहद जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिला कमेटी में ऐसे पदाधिकारियों को शामिल किया गया है जो खेल के प्रति समर्पित हैं और भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने में सक्षम हैं।
रुपेश कुमार ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में जहानाबाद जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिताओं के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाएगा और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले की टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी। कमेटी के गठन से जिले के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि इससे जहानाबाद में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को नई पहचान मिलेगी और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए बेहतर मंच प्राप्त होगा।






