जहानाबाद: जहानाबाद डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में 3 जनवरी को खेले गए मुकाबले दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा, जहां पीके इलेवन और लगान क्रिकेट क्लब के बीच मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। कड़े संघर्ष के बाद लगान क्रिकेट क्लब ने सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 6 रनों से अपने नाम कर लिया।
टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पीके इलेवन की टीम ने निर्धारित ओवरों में 139 रन बनाए। टीम की ओर से निखिल ने 28 रन और विष्णु ने 26 रनों की उपयोगी पारी खेली। लगान क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी में सचिन कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लगान क्रिकेट क्लब की टीम भी 139 रन ही बना सकी और मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। टीम की ओर से आरव ने 30 रन और सचिन कुमार ने 25 रनों की अहम पारी खेली। पीके इलेवन की ओर से गेंदबाजी में विराट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए।
मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जहां लगान क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए। जवाब में पीके इलेवन की टीम दबाव में आकर मात्र 10 रन ही बना सकी। इस तरह लगान क्रिकेट क्लब ने सुपर ओवर में 6 रनों से जीत दर्ज की।
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सचिन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस रोमांचक जीत के साथ लगान क्रिकेट क्लब ने लीग में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है, जबकि दर्शकों को एक यादगार मुकाबला देखने को मिला।






