पटना: जीवतोश सरकार मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 के तहत खेले गए चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी (एचपीसीए), पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धुलियान क्रिकेट एकेडमी को 89 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एचपीसीए पटना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से उज्ज्वल कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 96 रन की शानदार पारी खेली। उनके अलावा अंश राज (13 रन) और जिगर (12 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। धुलियान क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी में सोहम मंडल और अमृत मित्रा ने 2-2 विकेट हासिल किए, हालांकि वे रन गति पर अंकुश नहीं लगा सके।
205 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी धुलियान क्रिकेट एकेडमी की टीम एचपीसीए पटना के अनुशासित गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने 12 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। धुलियान की ओर से सोहम मंडल ने 55 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि प्रेम राय ने 17 रन बनाए।

एचपीसीए पटना की ओर से गेंदबाज़ी में पार्थ देव ने घातक प्रदर्शन करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट झटके और धुलियान की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। उनके अलावा कृष्णा (2 विकेट), आशीष (2 विकेट) और प्रत्यय अमृत (2 विकेट) ने भी प्रभावशाली गेंदबाज़ी की।
अपने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उज्ज्वल कुमार (96 रन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए पार्थ देव को बेस्ट बॉलर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अब सेमीफाइनल मुकाबले में हाई परफॉर्मेंस क्रिकेट एकेडमी, पटना का सामना 21 जनवरी 2026 को कालियागंज क्रिकेट एकेडमी से होगा।




