पटना: नेउरागंज स्थित अल्फा स्पोटर्स एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे अल्फा विंटर कप में बुधवार को खेले गए लीग मुकाबले में धनराज क्रिकेट एकेडमी ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। धनराज क्रिकेट एकेडमी और मैक्सट्रा क्रिकेट एकेडमी एकादश के बीच हुए इस मुकाबले में धनराज ने मैक्सट्रा को 175 रन के बड़े अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धनराज क्रिकेट एकेडमी की टीम ने कप्तान आशीष की तूफानी और नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान आशीष ने सिर्फ 50 गेंदों पर 22 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 110 रन बनाए और विपक्षी गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। उनके साथ वेद नारायण ने भी जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 48 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैक्सट्रा क्रिकेट एकेडमी की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। धनराज के घातक गेंदबाजों के सामने मैक्सट्रा के बल्लेबाज टिक नहीं सके और पूरी टीम महज
6.4 ओवर में 28 रन पर सिमट गई। खास बात यह रही कि इन 28 रनों में 19 रन एक्स्ट्रा के थे, जबकि मैक्सट्रा के सात बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। धनराज की ओर से आयुष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में केवल छह रन देकर पांच विकेट झटके, वहीं अचिंत्य तेजस दिव्यांश ने मात्र 0.4 ओवर में दो रन देकर तीन विकेट चटकाए।
शानदार शतक और कप्तानी पारी के लिए विजेता टीम के कप्तान आशीष को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस एकतरफा जीत के साथ धनराज क्रिकेट एकेडमी ने अल्फा विंटर कप में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा दी है।
संक्षिप्त स्कोर
धनराज क्रिकेट एकेडमी: 20 ओवर में 2 विकेट पर 203 रन, प्रणव सास्वत 12, वेद नारायण नाबाद 48, आशीष नाबाद 110, अतिरिक्त 23, अंश सिंह 1/27
मैक्सट्रा क्रिकिट एकेडमी एकादश’ 6.4 ओवर में 28 रन पर आलआउट, अभय 4, मयंक 3, अतिरिक्त 19, आयुष कुमार 5/6, रुद्र नारायण 2/5, अचिंत्य तेजस दिव्यांश 3/2.






