पटना: बिहार कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी, पटना में खेले गए कैंब्रिज विंटर कप (लीग मैच) में कैंब्रिज ग्रीन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कैंब्रिज रेड को 16 रन से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर कैंब्रिज ग्रीन ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और 33 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में कैंब्रिज रेड की टीम 29 ओवर में 173 रन पर सिमट गई। ओज़ैर को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कैंब्रिज ग्रीन की बल्लेबाज़ी की अगुवाई अंकुश यादव ने की, जिन्होंने 58 रन (60 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) की सशक्त पारी खेली। उनके अलावा अवधेंद्र कुमार ने 39 रन और ओज़ैर ने 20 रन का योगदान दिया। टीम के स्कोर में 48 अतिरिक्त रन भी जुड़े, जिसने कुल स्कोर को मजबूती दी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंब्रिज रेड की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन अमन दास (48 रन) और हाम्द (39 रन) ने पारी को संभालते हुए मुकाबले में रोमांच बनाए रखा। कप्तान रोहित राज ने भी 27 रन जोड़े, पर टीम लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकी।

गेंदबाज़ी में ओज़ैर ने मैच का पासा पलटते हुए घातक स्पेल डाला और 8 ओवर में 36 रन देकर 6 विकेट झटके। उनका बेहतरीन साथ सुमरन कुमार ने निभाया, जिन्होंने 5 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इन शानदार प्रदर्शनों के दम पर कैंब्रिज ग्रीन ने मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ कैंब्रिज ग्रीन ने लीग में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली, जबकि कैंब्रिज रेड को कड़े संघर्ष के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।




