पटना: अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी, पटना में आयोजित Alpha Winter Cup 2026 अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत 6 जनवरी को दो लीग मुकाबले खेले गए। दोनों ही मैचों में युवा खिलाड़ियों ने उत्साह, कौशल और प्रतिस्पर्धात्मक जज़्बे का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। अमित अग्रवाल एकेडमी ने अल्फा क्रिकेट एकेडमी और अल्फा हार्डिंग पार्क ने बीआईओसी को हराया।
दिन के पहले मुकाबले में Alpha Cricket Academy और Amit Agarwal Cricket Academy आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्फा क्रिकेट अकादमी की टीम 20 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से आकर्षण राज ने 21 गेंदों पर 34 रन, दिव्यम ने 34 गेंदों पर 31 रन, जबकि विवेक कुमार ने 17 गेंदों पर 25 रन की उपयोगी पारी खेली।
अमित अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में आदित्य कुमार और अविनाश कुमार वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट झटके, जिसमें आदित्य कुमार का इकोनॉमी रेट प्रभावशाली रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमित अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की टीम ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में दिव्यम के 31 रन अहम रहे, जबकि मयंक यादव ने 20 रन और कप्तान यश राज ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अल्फा क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रियांशु ठाकुर ने 3.4 ओवर में 2 विकेट लिए, लेकिन टीम जीत से चूक गई। इस तरह अमित अग्रवाल क्रिकेट अकादमी ने मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम किया।
अल्फा हार्डिंग पार्क ने बीआईओसी को हराया
दिन का दूसरा मुकाबला Alpha Harding Park और BIOC के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्फा हार्डिंग पार्क ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। टीम की ओर से अर्जुन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 67 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा राजवीर ने 21 रन और प्रियांशु कुमार ने 13 रन का योगदान दिया। BIOC की ओर से गेंदबाजी में कुंदन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि शुभम को 2 सफलता मिली।
जवाब में BIOC की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। BIOC की ओर से प्रियांशु कुमार ने 39 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली, जबकि पावास शर्मा ने नाबाद 21 रन बनाए। अल्फा हार्डिंग पार्क की गेंदबाजी में मोहित कुमार ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कुंदन और प्रियांशु कुमार को 2-2 विकेट मिले। इस तरह अल्फा हार्डिंग पार्क ने मुकाबला 14 रन से जीत लिया।






