पटना: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी, पटना में खेले गए Alpha Winter Cup 2026 के फाइनल मुकाबले में अल्फा हार्डिंग पार्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब को 5 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। अभिजीत कुमार को शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब के नितिन राज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर सुमित प्रकाश ने पुरस्कृत किया।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। अल्फा हार्डिंग पार्क के सटीक और आक्रामक गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने सिग्मा की पूरी टीम 16.3 ओवर में मात्र 59 रन पर सिमट गई। सिग्मा की ओर से कप्तान नितिन राज ने 13 रन, जबकि आयुष राज (12 रन) और इशू राज (12 रन) ने थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका।
अभिजीत की घातक गेंदबाजी से सिग्मा स्पोर्ट्स क्लब ढेर
अल्फा हार्डिंग पार्क की गेंदबाज़ी पूरी तरह हावी रही। अभिजीत कुमार ने घातक स्पेल डालते हुए 5 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। उनका शानदार साथ प्रियांशु कुमार ने निभाया, जिन्होंने 3 ओवर में मात्र 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कप्तान मोहित कुमार ने भी 2 विकेट लेकर दबाव बनाए रखा।

अल्फा हार्डिंग पार्क ने आसानी से जीता मुकाबला
60 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्फा हार्डिंग पार्क की टीम ने संयम और समझदारी से बल्लेबाज़ी की। विकेटकीपर बल्लेबाज़ प्रिंस सिन्हा ने अहम भूमिका निभाते हुए 28 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुँचाया। उनके अलावा अभिनव सिंह ने 11 रन का योगदान दिया। टीम ने 12.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंततः अल्फा हार्डिंग पार्क ने हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए Alpha Winter Cup 2026 का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले के दौरान कार्यक्रम की गरिमा को अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर सुमित प्रकाश, प्रारम्भिका वर्ल्ड स्कूल की एमडी रंजना चौधरी, पिंटू यादव, चंद्रकांत मिश्रा, रितेश द्विवेदी, लक्ष्मण धारी सिंह और चंदन सिंह जैसे विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने और बढ़ाया।




