पटना, 3 दिसंबर – विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डीएन कॉलेज मैदान, मसौढ़ी में एक रोमांचक टी-20 मुकाबला खेला गया, जिसमें बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन की टीम ने बिहार वेटरंस के खिलाफ दमदार चुनौती पेश की। सामाजिक समावेशन और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह मैच खिलाड़ियों के जोश, प्रतिभा और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण बना।
टॉस जीतकर बिहार दिव्यांग टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वेटरंस टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 250 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान प्रवीण कुमार सिन्हा ने सिर्फ 43 गेंदों पर 75 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि राजेश कुमार (65) और अजय कुमार (56 नाबाद) ने भी तेजी से रन जोड़े।
जवाब में बिहार दिव्यांग टीम ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान धर्मेंद्र कुमार ने 52 रन और अनंत पांडे ने 39 रन की शानदार पारी खेलकर मुकाबले में जान डाली। लेकिन भारी स्कोर के दबाव में टीम अंत तक टिक नहीं सकी और 20 ओवर में 169/9 तक ही पहुंच सकी। बिहार वेटरंस के कप्तान प्रवीण कुमार सिन्हा ने न सिर्फ बल्ले से बेहतरीन 75 रन बनाए बल्कि गेंदबाजी में भी 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके। उनकी यह ऑलराउंड परफॉर्मेंस मैच की सबसे खास बात रही।
खेल भावना और सामाजिक संदेश का मंच
विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित यह मैच सिर्फ खेल मुकाबला नहीं था, बल्कि यह समाज में दिव्यांग खिलाड़ियों की क्षमताओं, आत्मविश्वास और खेल के प्रति समर्पण को सामने लाने का प्रयास था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपसी सम्मान, अनुशासन और सच्ची खेल भावना का परिचय दिया।






