Vijay Hazare Trophy: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार सीनियर पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। यह प्रतियोगिता रांची में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहले दो मुकाबलों के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। चयन प्रक्रिया सीनियर चयन समिति द्वारा पूरी की गई।
घोषित टीम में साकिबुल गनी को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर के रूप में बिपिन सौरभ और आयुष लोहारूका को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा पियूष कुमार सिंह, मंगल महरौर, आकाश राज, सूरज कश्यप, शबीर खान, शब्बीर खान, बादल कनौजिया, हनी सिंह, हिमांशु तिवारी, हिमांशु सिंह और कुमार रजनीश को टीम में स्थान मिला है। विजय हजारे कैंप में शामिल शेष खिलाड़ी स्टैंडबाय के रूप में रहेंगे।
टीम के सहयोगी स्टाफ में विनायक शामंत को मुख्य कोच, संजय कुमार को सहायक कोच, हेमेंदु कुमार सिंह को फिजियोथेरेपिस्ट, गोपाल कुमार को स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच तथा नंदन कुमार सिंह को टीम मैनेजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिन्हें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नियुक्त किया गया है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को विश्वास है कि चयनित खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए बिहार क्रिकेट का प्रतिनिधित्व मजबूती के साथ करेंगे। चयन समिति द्वारा खिलाड़ियों के वर्तमान प्रदर्शन और निरंतरता को ध्यान में रखते हुए टीम का गठन किया गया है।






