Vaibhav Suryavanshi: भारत के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी को अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए कप्तानी सौंपी गई है। वहीं इसके साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वर्ल्ड कप के लिए आयुष म्हात्रे को ही कप्तान बनाया गया है।
आयुष म्हात्रे के चोटिल होने के कारण वैभव को साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तानी सौंपी गई है। आयुष म्हात्रे कलाई में लगी चोट के कारण वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। BCCI ने घोषणा की है कि आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को कलाई में चोट लगी है और वे साउथ अफ्रीका दौरे के लिए यात्रा नहीं कर पाएंगे। दोनों खिलाड़ी अपनी चोटों के आगे के इलाज के लिए BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे और ICC मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होंगे।
Vaibhav Suryavanshi पर होंगी सबकी निगाहें
इस बार टूर्नामेंट में सभी टीमों की निगाहें वैभव सूर्यवंशी की तरफ होंगी। क्योंकि वैभव सूर्यवंशी ने इसी साल 7 विस्फोटक शतकीय पारियां खेलकर क्रिकेट जगत में कोहराम मचाया है। आईपीएल 2025 में पहला शतक जड़ने के बाद यूथ टेस्ट और वनडे में उन्होंने शतक जड़े। इसके साथ ही इंडिया ए के लिए खेलते हुए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी सेंचुरी जड़ी। वहीं अंडर-19 एशिया कप और विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार सेंचुरी लगाई है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया U19 टीम
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार। 
ICC U19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन।


वहीं बोर्ड नम्बर दो पर राज आर्यन एवम विक्की विशाल, पांच नम्बर पर प्रत्युष एवम शिवप्रिय तथा आठ नम्बर पर सचिन एवम पवन के बीच खेली गई बाजी अनिर्णीत समाप्त हुई।

