पटना, 16 दिसंबर 2025: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली छह दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का औपचारिक आगाज आज ट्रॉफी अनावरण के साथ हो गया। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में आयोजित की जाएगी।
भाजपा कार्यालय स्थित कैलाशपति मिश्र सभागार में आयोजित ट्रॉफी अनावरण समारोह में बिहार विधान परिषद के सदस्य अनिल शर्मा, विधायक रत्नेश कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू सहित प्रदेश पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफियों का अनावरण किया।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा पूरे बिहार के महिला खिलाड़ियों के लिए ओपन ट्रायल आयोजित किया गया था। ट्रायल के आधार पर 156 महिला खिलाड़ियों का चयन कर 12 टीमों का गठन किया गया है। इन सभी टीमों के बीच महिला क्रिकेट चैंपियनशिप की ट्रॉफी के लिए रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी, वही इस चमचमाती ट्रॉफी की हकदार बनेगी।
कार्यक्रम में विधायक महेश पासवान, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, विकास कुमार गोल्डी, कंचन, विकाश सिंह, मोहित श्रीवास्तव, विपुल सिंह, डॉ. अभिराम शर्मा, सुमित शर्मा, रमेश गुप्ता, अजय मुन्ना, सुमित झा, प्रेम प्रकाश, धनंजय कुमार, शिवेन्दु कुमार सिन्हा, डॉ. रवि, पवन गुप्ता, सचिन राणावत सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और खेलप्रेमी मौजूद रहे।






