पटना, 09 दिसंबर 2025: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। यह ट्रायल 14 दिसंबर 2025 (रविवार) को पटना के न्यू थीम क्रिकेट अकादमी मैदान (राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, काजीपुर, पटना-7, निकट मोइनुल हक स्टेडियम) में सुबह 08 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में पवन कुमार, प्रकाश कुमार सिंह, डॉ. मुकेश कुमार, सौरव चक्रवर्ती अपनी भूमिका निभाएँगे और प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करेंगे।
20 से 25 दिसंबर तक होगा 6 दिवसीय क्रिकेट मुकाबला
प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित खिलाड़ी 20 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित होने वाली 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में पूरे बिहार से 300 से अधिक महिला खिलाड़ी ट्रायल में शिरकत करेंगी।
प्रतिभाओं को मिलेगा बड़ा मंच
सतीश राजू ने कहा कि चैंपियनशिप का उद्देश्य बिहार की उभरती महिला क्रिकेटरों को एक मजबूत मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। ट्रायल बेसिस पर टीम का गठन किया जाएगा और श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। यह आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति को समर्पित है, जो देश में खेल भावना और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रेरणा देते रहे हैं।







