पटना: बेगूसराय के राजौड़ा स्थित यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में चल रहे बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज बालक वर्ग में चौथे चक्र की समाप्ति के पश्चात चार अंक लेकर तीन खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। तीन अंको के साथ सात खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए है। चौथे चक्र के बाद के रैंकिंग पर निगाह डाले तो शीर्ष तेरह स्थानों पर फिडे रेटेड खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति बना रखी है।
अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में बेगूसराय शतरंज अकादमी के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में आज खेले गए चौथे चक्र के मुकाबले में प्रत्यूष ने अचिन्त्य कश्यप को, तेजस ने कार्तिकेय नंदन को एवं अव्यय शर्मा ने अभिमन्यु कुमार को पराजित कर चार अंक अर्जित किये एवं तीनो खिलाड़ी संयुक्त रूप से बढ़त बनाते हुए अगले चक्र में प्रवेश किये।
वहीं बालिकाओं के वर्ग में आज सम्पन्न हुए तीसरे चक्र की समाप्ति के बाद चार खिलाड़ीयों ने तीन तीन अंको के साथ अग्रता बना ली है। आज खेले गए तीसरे चक्र के मुकाबले में बेगूसराय की आर्या एवं इशिका ने क्रमशः कटिहार की मून एवं पटना की प्रतीक्षा राज को, वहीं पटना की शालिनी ने मुजफ्फरपुर की दिशा को जबकि मुजफ्फरपुर की नव्या ने पटना की वंशिका माहेश्वरी को पराजित करते हुए तीन तीन अंको के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में अगले दो दिनों तक अभी तीन-तीन चक्र और खेले जाने है।





