पटना, 4 दिसंबर: स्थानीय स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) पर चल रहे परमेश्वर राय मेमोरियल U-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन यानी गुरुवार को जीसीए बनाम वाईसीसी के बीच सुपर नॉकआउट मुकाबला खेला गया, जिसमें जीसीए ने शानदार 135 रनों से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर वाईसीसी ने क्षेत्ररक्षण चुनते हुए जीसीए को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीसीए ने कप्तान नीतीश (नाबाद 56) के अर्धशतक, प्रिंस के 35 व समीर पांडे के 26 रन की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 239 रन बनाकर वाईसीसी को 240 रन का लक्ष्य दिया।
जवाब में खेलने उतरी वाईसीसी के बल्लेबाज जीसीए के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. पूरी टीम 17.1 ओवर में महज 104 रन ही सिमट गई। जीसीए के लिए अरशलान खान ने 5, कप्तान नीतीश ने 3 और पीयूष ने 2 विकेट चटकाएं। विजेता टीम के अरशलान खान (18 रन, 4.1 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट) को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
जीसीए: 30 ओवर में 9 विकेट पर 239 रन, शहरयार नफीस 14, समीर पांडे 26, प्रिंस 35, अरशलान खान 18, नीतीश नाबाद 56, अतिरिक्त 57, आनंद राज 5/43
वाईसीसी: 17.1 ओवर में 104 रन पर आलआउट, यूवी 20, आशीष 13, सार्थक राज 39, अतिरिक्त 20, अरशलान खान 5/13, नीतीश 3/45, पीयूष 2/28.






