पटना, 5 दिसंबर: लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने भी प्री अपना मैच जीतकर प्री क्वार्टर मुकाबले में जगह बना ली। लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने जहां हैप्पी हाईस्कूल को 77 रन से पराजित किया। वहीं लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी पर 81 रन से जीत दर्ज की। मुकाबला जीएसए ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट और हैप्पी हाईस्कूल के बीच खेले गए लीग के पहले प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लर्निंग स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में दो विकेट खोकर 205 रन बनाए। लर्निंग की ओर से अमन ने 82 और रजनिश ने नाबाद 55 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज रवि ने 27 रन का योगदान दिया। जवाब में हैप्पी हाईस्कूल के बल्लेबाज निर्धारित 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 128 रन ही बना सके। हैप्पी की ओर से सर्वाधिक 50 रन रोहन सिंह ने बनाए। विजेता टीम के विनय कुमार को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट: 21 ओवर में 2 विकेट पर 205 रन, अमन 82,रजनिश 66 नाबाद, रवि कुमार 27, अतिरिक्त 23, रोहित राज रोहित राज 1/41, हिमांशु कुमार 1/37।
हैप्पी हाईस्कूल: 21 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन, रोहन सिंह 50, अनुज कुमार 29, हिमांशु कुमार 14, अतिरिक्त 20, विनय कुमार 4/11, हरि ओम 4/43।
लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने जीता मुकाबला
दिन के दूसरे सुपर नॉकआउट मुकाबले में सीएबी ने टॉस जीतकर लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी ने अनमोल रतन के 63, तंजिल मल्लिक के 28, वशील रमहम के 28 व पीयूष भारती के 23 रन की बदौलत 21 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में सीएबी की पूरी टीम 13।2 ओवर में 104 रन पर सिमट गयी। इस तरह लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी ने 81 रन से मैच अपने नाम कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली। विजेता टीम के अनमोल को शाहपुर विधायक राकेश ओझा ने प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
संक्षिप्त स्कोर
लक्ष्य इंजीटेक क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन: अनमोल रत्न 63, तंजिल मल्लिक 28, पीयूष भारती 23, वशील रमहेम 28, अतिरिक्त 29, योर्कर कुमार 3/33 उज्ज्वल राणा 2/24, राजकुमार 1/24, गौरव 1/35, आयुष कुमार 1/22।
सीएबी: 13।2 ओवर 104 रन पर आलआउट, आयुष कुमार 53, गौरव 10, अतिरिक्त 27, मो अयान 4/29, अनमोल रत्न 3/19, वशील रमहेम 2/19।




