पटना। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर–15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। गुरुवार को जीएसए ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में लक्ष्य ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 7 विकेट से शिकस्त दी। फाइनल में अब लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी का सामना पहले सेमीफाइनल की विजेता टीम जीएसी सीनियर से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीएसी सीनियर बनाम लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के बीच सुबह 8:30 बजे से खेला जाएगा, जबकि पुरस्कार वितरण दोपहर 12 बजे किया जाएगा।
मैच में टॉस जीतकर लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन लक्ष्य के गेंदबाजों के सामने उसकी टीम टिक नहीं सकी। लर्निंग स्कूल की पूरी टीम 17.1 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। करन ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि रवि कुमार ने 17 और रजनिश ने 15 रनों का योगदान दिया। अतिरिक्त रूप से टीम को 26 रन मिले।
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनिरुद्ध राज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4.1 ओवर में महज 12 रन देकर 5 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। उनका पूरा साथ निभाया प्रत्यूष राज ने, जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने संयमित और आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टीम की शुरुआत संतुलित रही। अर्श ने 21 रन बनाए, जबकि सामू ने 12 और अनिरुद्ध राज ने 13 रनों का योगदान दिया। हालांकि असली चमक सूरज कुमार की बल्लेबाजी में दिखी, जिन्होंने नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। अंत में प्रकाश राज ने नाबाद 12 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की।
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। लर्निंग स्कूल की ओर से पियूष, हरिओम और शिबू भूषण को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वे लक्ष्य की जीत को रोक नहीं सके। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अनिरुद्ध राज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनकी घातक गेंदबाजी ने मुकाबले का रुख पूरी तरह से लक्ष्य के पक्ष में मोड़ दिया।
इस जीत के साथ लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी और जीएसी सीनियर के बीच खेला जाएगा, जहां खिताब के लिए रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।
संक्षिप्त स्कोर:
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट – 17.1 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट
करन 35, रजनिश 15, रवि कुमार 17, अतिरिक्त 26
गेंदबाजी: अनिरुद्ध राज 5/12, प्रत्यूष राज 3/17
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी – 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन
अर्श 21, सामू 12, अनिरुद्ध राज 13, सूरज कुमार नाबाद 42, प्रकाश राज नाबाद 12, अतिरिक्त 11
गेंदबाजी: पियूष 1/36, हरिओम 1/37, शिबू भूषण 1/8



आयोजन सचिव नवीन कुमार ने कहा कि दूसरे सेलेक्शन ट्रायल से लगभग तीन टीमों के प्लेयरों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल अंडर-12 के बच्चों का अलग से ट्रायल लिया जायेगा जो आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले जूनियर स्कूल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे।

