जहानाबाद: जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एयरोड्रम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किरण क्रिकेट अकादमी, जहानाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से हराया। सोनू संजीत कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और मुकाबले को जीत दिला दी।
मैच की शुरुआत कैम्ब्रिज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से की। टीम ने निर्धारित 39.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 254 रन बनाए। कैम्ब्रिज की ओर से विक्रमादित्य चौधरी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंदों में 96 रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ विजय गुप्ता ने 39 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि निहाल सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। हालांकि बाकी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके और टीम 254 रनों पर सिमट गई।
किरण क्रिकेट अकादमी की ओर से आर.के. ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा सोनू संजीत कुमार ने 2 विकेट लिए और अयुष नंदन ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।

सोनू संजीत कुमार की शतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किरण क्रिकेट अकादमी की शुरुआत जोरदार रही। सोनू संजीत कुमार ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से शानदार 100 रन बनाए और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। उनके साथ अंकुल नवीन कुमार ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली।
कप्तान आर.के. ने भी 24 गेंदों पर 47 रनों की तूफ़ानी पारी खेलकर मैच को पूरी तरह अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। टीम ने 34.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। कैम्ब्रिज की ओर से रोहित लेगी ने सबसे सफल गेंदबाज़ी की और 7.2 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट चटकाए। देव संजीव राज और कप्तान आदित्य रिपु कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया, लेकिन वे विरोधी बल्लेबाजों को रोक नहीं सके।




