हाजीपुर: वैशाली जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह की स्मृति में आयोजित एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हाजीपुर की टीम ने पटना की टीम को पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया। मैच समाप्ति के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम को शिक्षाविद कृष्ण कुमार, यूपीइएस देहरादून के प्रोफेसर प्रियरंजन ने संयुक्त रूप से ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।
वैशाली के डॉ जेपी सिन्हा स्टेडियम में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी, पटना एवं ज्योति यूथ फाउंडेशन, हाजीपुर के बीच आयोजित मैच का टॉस पटना टीम के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पटना टीम के कप्तान का यह निर्णय उस समय गलत साबित हो गया जब उनकी पूरी टीम हाजीपुर की घातक गेंदबाजी के समक्ष महज 56 रन पर ऑलआउट हो गई।
अपने टीम के लिए एकमात्र बल्लेबाज प्रिंस कुमार रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 12 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज तू चल मैं आया के तर्ज पर वापस पवेलियन लौट गए। हाजीपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज मिश्रा ने 04 विकेट, सुनील ने 03 विकेट तथा लड्डू ने 02 विकेट लिए।
महज 57 रनों के विजय लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी हाजीपुर की टीम ने 01 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। अपने टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए दीपक कुमार ने ताबड़तोड़ 26 रन, ज्ञानू कुमार ने 11 रन बनाए। पटना की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज आलोक कुमार रहे जिन्होने पटना को 01 विकेट दिलाई।
मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम के नीरज मिश्रा को मैन ऑफ द मैच एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दीपक कुमार को एवं ज्ञानू कुमार को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का पुरस्कार दिया गया। मैच समाप्ति के उपरांत विजेता टीम को शिक्षाविद कृष्ण कुमार, उपविजेता टीम को प्रोफेसर प्रियरंजन, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिथिलेश कुमार सिंह ने तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज एवं क्षेत्ररक्षण का पुरस्कार जिला खेल संघ के परमेन्द्र कुमार सिंह ने दिया। इस मौके पर काफी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।





